मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान का जलवा चारों ओर छाया हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई के साथ एक्शन से भरपूर फिल्म फैंस को गदगद कर दिया है. ऐसे में इस बीच पठान बड़ी संख्या में दर्शकों के देखने के साथ ही आलिया भट्ट समेत फिल्म जगत के कई सितारे भी एक्शन फिल्म का मजा ले रहे हैं. इस बीच शाहरुख ने शनिवार को एक्शन थ्रिलर फिल्म 'पठान' देखने के बाद अपने बेटे अबराम की प्रतिक्रिया का खुलासा किया है.
बता दें कि ट्विटर पर AskSRK सेशन के दौरान एक यूजर ने 'चक दे इंडिया' अभिनेता से पूछा, 'पठान देखने के बाद अबराम की प्रतिक्रिया क्या रही. शाहरुख ने जवाब दिया 'मुझे नहीं पता कैसे, लेकिन उन्होंने कहा कि पापा यह सब कर्म है...इसलिए मैं इस पर विश्वास करता हूं. जब से शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' का पहला ट्रैक 'बेशर्म रंग' आया, तब से इसमें दीपिका पादुकोण की बिकनी के रंग की वजह से विवाद खड़ा हो गया और देश भर में विरोध देखने को मिला.
कुछ लोगों को भगवा और हरे रंग के परिधानों के इस्तेमाल को लेकर गाना आपत्तिजनक लगा. देश के कई हिस्सों में कई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और दीपिका और शाहरुख के पुतले जलाए. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित, 'पठान' गणतंत्र दिवस 2023 से एक दिन पहले 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज़ हुई थी. पठान चार साल बाद शाहरुख की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी है. यह एक एक्शन-स्पाई फिल्म है, जिसमें सलमान खान टाइगर फिल्म के अपने कैरेक्टर के साथ नजर आए.
फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो 'किंग खान' की झोली में दो और फिल्में हैं - राजकुमार हिरानी की 'डंकी' और साउथ डायरेक्टर एटली की 'जवान'. जवान में वह नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे. वहीं, डंकी में उनके साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी. (एजेंसी)
यह भी पढ़ें:Rakhi Sawant Mother Died : राखी सावंत पर टूटा दुखों का पहाड़, मां जया सावंत का निधन