दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दीपिका पादुकोण के बॉलीवुड में 15 साल पूरे, शाहरुख खान ने एक्ट्रेस के लिए कही ये बातें - Deepika Padukone 15 years in Bollywood

दीपिका पादुकोण के बॉलीवुड में 15 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने एक्ट्रेस के नाम खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है.साथ ही किंग खान ने दीपिका की तारीफ में कई बातें लिखी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 11, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 3:36 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की 'पद्मावत' दीपिका पादुकोण ने हिंदी सिनेमा में अपने 15 साल पूरे कर लिये हैं. साथ ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'ओम शांति ओम' को रिलीज हुए 15 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी और इसे मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म से साल 2007 में दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. अब दीपिका के बॉलीवुड में 15 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के नाम एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.

शाहरुख-दीपिका की जोड़ी

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण संग उन तस्वीरों को शेयर किया, जिसमें उनके साथ दीपिका ने काम किया है. दीपिका ने शाहरुख के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' के अलावा 'चेन्नई एक्स्प्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में काम किया है. शाहरुख और दीपिका की जोड़ी तीनों ही फिल्मों में हिट साबित हुई है और अब यह सुपरहिट जोड़ी फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड में एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रही है.

दीपिका के लिए कही ये बातें

इस पोस्ट को शेयर कर शाहरुख खान ने दीपिका के लिए लिखा है, 'शानदार 15 सालों तक आपके साथ अद्भूत काम किया है, आपको प्यार से गले लगाया है...यहां आप पर नजरें टिकी हुई हैं...और आपको ही देख रहे हैं...और बस आपको ही देख रहे हैं दीपिका पादुकोण'.

बता दें, दीपिका पादुकोण इन 15 सालों में ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. इस साल उन्होंने 'कांस फिल्म फेस्टिवल' की जूरी टीम में शामिल होकर देश का प्रतिनिधित्व किया था. दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में अपने को-एक्टर रणवीर सिंह से शादी रचाई थी. रणवीर सिंह भी बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की लिस्ट में खड़े हैं.

ये भी पढे़ं : अनुष्का शर्मा का हंसता हुआ पोस्ट देख भड़का यूजर, बोला- टीम इंडिया हार गई और तुम हंस रही हो

Last Updated : Nov 11, 2022, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details