हैदराबाद :बॉलीवुड की 'पद्मावत' दीपिका पादुकोण ने हिंदी सिनेमा में अपने 15 साल पूरे कर लिये हैं. साथ ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'ओम शांति ओम' को रिलीज हुए 15 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी और इसे मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म से साल 2007 में दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. अब दीपिका के बॉलीवुड में 15 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के नाम एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.
शाहरुख-दीपिका की जोड़ी
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण संग उन तस्वीरों को शेयर किया, जिसमें उनके साथ दीपिका ने काम किया है. दीपिका ने शाहरुख के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' के अलावा 'चेन्नई एक्स्प्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में काम किया है. शाहरुख और दीपिका की जोड़ी तीनों ही फिल्मों में हिट साबित हुई है और अब यह सुपरहिट जोड़ी फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड में एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रही है.