मुंबई: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर है. इस अपकमिंग फिल्म के लिए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने एक अलग अंदाज को अपनाया है. 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म को लेकर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने पठान के बारे में कई राज़ खोले. इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म एक्टर्स ने बर्फ पर बाइक चलाने और ट्रेनों के ऊपर सवारी करने सहित कठोर ट्रेनिंग ली. उन्होंने यह भी साझा किया कि शाहरुख-दीपिका ने फिल्म के लिए जुजुत्सु से जापानी मार्शल आर्ट सीखा है.
उन्होंने कहा कि उन्हें बाइक से जुड़े स्टंट पसंद हैं, लेकिन फिल्म में उनका पसंदीदा एक्शन सीक्वेंस वह है जो एक ट्रेन के ऊपर होता है. शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम के कैरेक्टर के विषय में पूछे जाने पर सिद्धार्थ ने कहा कि शाहरुख का पठान 'सेक्सी' है, दीपिका का 'बहुत सेक्सी' है और जॉन का जिम 'बहुत हॉट' है. हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने पठान का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है.