दिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की ग्रैंड वेडिंग के बाद सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शनेल-अजुर्न एक दूसरे के साथ 9 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंध गये थे. शनेल ईरानी ने राजस्थान के जोधपुर शहर के खींवसर में अर्जुन भल्ला संग सात फेरे लिए थे. इसके बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान, मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार संग पार्टी अटैंड की. इनके अलावा कई बॉलीवुड सितारे भी पार्टी में चार चांद लगाने पहुंचे थे. इस सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
शनेल ईरानी-अर्जुन भल्ला के रिसेप्शन की फोटो एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फोटो में साफ दिख रहा है कि स्मृति इरानी, शनेल ईरानी, अर्जुन भल्ला संग मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियर के साथ पोज दे रही हैं. इसके आलावा मौनी रॉय ने एक और फोटो पोस्ट की है, जिसमें स्मृति ईरानी संग शाहरुख खान और मौनी-नांबियर नजर आ रहे हैं. फोटो में किंग खान ब्लैक सूट पहने शानदार लुक में दिख रहे हैं. स्मृति ईरानी रेड साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, मौनी-नांबियर भी अपने स्टालिश लुक से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. यह फोटो फैंस काफी अट्रैक्ट कर रही है. फैंस लगातार फोटो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.