दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shanelle Arjun Reception Photo : स्मृति ईरानी की बेटी के रिसेप्सन में शामिल हुए शाहरुख खान संग ये सितारे, देखें फोटो - शनेल ईरानी अर्जुन भल्ला रिसेप्शन

Shanelle Irani Arjun Bhalla : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी ने हाल ही में कुछ दिनों पहले अर्जुन भल्ला संग शादी रचाई थी. शनेल-अर्जुन ने शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसकी अनसीन फोटो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं. इस तस्वीरों में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी दिख रहे हैं.

Shanelle Arjun Reception ShahRukh Khan
शनेल अर्जुन के संग शाहरुख खान

By

Published : Feb 18, 2023, 12:34 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 1:00 PM IST

दिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की ग्रैंड वेडिंग के बाद सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शनेल-अजुर्न एक दूसरे के साथ 9 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंध गये थे. शनेल ईरानी ने राजस्थान के जोधपुर शहर के खींवसर में अर्जुन भल्ला संग सात फेरे लिए थे. इसके बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान, मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार संग पार्टी अटैंड की. इनके अलावा कई बॉलीवुड सितारे भी पार्टी में चार चांद लगाने पहुंचे थे. इस सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

स्मृति ईरानी संग शाहरुख खान, एकता कपूर, जितेंद्र

शनेल ईरानी-अर्जुन भल्ला के रिसेप्शन की फोटो एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फोटो में साफ दिख रहा है कि स्मृति इरानी, शनेल ईरानी, अर्जुन भल्ला संग मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियर के साथ पोज दे रही हैं. इसके आलावा मौनी रॉय ने एक और फोटो पोस्ट की है, जिसमें स्मृति ईरानी संग शाहरुख खान और मौनी-नांबियर नजर आ रहे हैं. फोटो में किंग खान ब्लैक सूट पहने शानदार लुक में दिख रहे हैं. स्मृति ईरानी रेड साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, मौनी-नांबियर भी अपने स्टालिश लुक से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. यह फोटो फैंस काफी अट्रैक्ट कर रही है. फैंस लगातार फोटो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

शनेल ईरानी अर्जुन भल्ला रिसेप्शन फोटो
स्मृति ईरानी रवि किशन

ग्रैंड सेलिब्रेशन में शाहरुख खान
शनेल ईरानी-अर्जुन भल्ला की वेडिंग पार्टी में शाहरुख खान ने शामिल होकर चार चांद लगा दिए हैं. इस पार्टी में किंग खान ने खूब वाहवाही लूटी है. ब्रह्मास्त्र की ग्लैमरस एक्ट्रेस मौनी रॉय भी पार्टी में अट्रैक्शन का केंद्र रही हैं. वहीं, मौनी रॉय इन फोटोज को पोस्ट करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. मौनी ने शनेल और अर्जुन को बधाई देते हुए लिखा कि 'दोनों की आगे की जर्नी के लिए ढेर सारी बधाई. शनेल-अर्जुन की वेडिंग फोटो इटरनेट खूब वायरल हो रही है.

स्मृति ईरानी, एकता कपूर, जितेंद्र
शनेल ईरानी अर्जुन भल्ला वेडिंग फोटो

पढ़ें-Shahnawaz Pradhan passed away : एक्टर शाहनवाज का आज होगा अंतिम संस्कार, मिर्जापुर में 'गुड्डू भैया' के ससुर का प्ले किया था रोल

Last Updated : Feb 18, 2023, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details