हैदराबाद : सलमान खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के दो बिग सुपरस्टार हैं और यह बताने की जरूरत नहीं है. दोनों ही स्टार्स की फिल्मों का क्रेज दर्शकों में कितना है यह भी बताने की जरूरत नही हैं. लेकिन जो बताने वाली बात है वो यह है कि शाहरुख खान और सलमान खान फिल्म 'टाइगर-3' के क्लाईमैक्स सीन के लिए तैयार हो गये हैं. क्योंकि यह शूट दोनों एक्टर की शेड्यूल डेट की वजह से अटका हुआ था और अब इस महीने के अंत तक टाइगर-3 का यह क्लाइमैक्स शूट हो जाएगा. यह शूट मुंबई में ही होगा. बता दें, फिल्म टाइगर-3 अगले साल (2023) में ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
बिजी हैं सलमान-शाहरुख
मीडिया की मानें तो सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ही अपने प्रोजेक्ट में बिजी हैं. एक तरफ सलमान फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' की शूटिंग में बिजी हैं तो वहीं शाहरुख खान फिल्म 'जवान' की शूटिंग के लिए चेन्नई में हैं. जवान की शूटिंस सितंबर के पूरे महीने चलने वाली हैं.