मुंबई: विश्व कप 2023 का 33वां मैच काफी शानदार रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंकाई टीम से हुआ. इस मैच मेन इन ब्लू ने श्रीलंका के खिलाड़ी धूल चटाते हुए 302 रनों से करारी मात दी. कई फैंस के बीच, बॉलीवुड सेलेब्स जैसे शाहिद कपूर बेटे जैन और कुणाल खेमू-सोहा अली खान के साथ एक वीआईपी गैलरी में देखे गए. स्टार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच रोमांचक मैच देखने के लिए शाहिद कपूर, बेटे जैन और उनके दोस्त कुणाल खेमू पत्नी-एक्ट्रेस सोहा अली खान संग मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद रहे. सेलेब्स एक साथ मैच का आनंद लेते दिखें.
भारत बनाम श्रीलंका मैच के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी को भी देखा गया. अथिया अपने भाई अहान शेट्टी के साथ बैठकर मैच का आनंद ले रही थीं.