मुंबई: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. आज, 18 जनवरी को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया है. फिल्म की छोटी सी झलक देखने के बाद फैंस और दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो गया है. वे फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर रिलीज के तुरंत बाद, फैंस ने इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया. इस बीच शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत और वरुण धवन ने भी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के ट्रेलर पर रिएक्शन दिया था.
मीरा राजपूत ने गुरुवार को अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का ट्रेलर को साझा किया है और इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने लिखा, 'इंतजार नहीं कर सकती. आग लगा दो कृति सेनन शाहिद कपूर'. दूसरी ओर, वरुण धवन ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेलर वीडियो शेयर किया और इसे रोबोट, रोबोट, लाल दिल, स्टार और ग्रीन टिक के साथ लिखा, 'यह बहुत मजेदार लग रहा है.'