मुंबई: बॉडीवुड एक्टर शाहिद कपूर बेहतरीन एक्टिंग और अच्छे बिहेवियर के लिए जाने जाते हैं. इस कारण सिनेमाधरों, सोशल मीडिया प्लेटफार्म ही नहीं रियल लाइफ में भी फैंस उनपर जमकर प्यार लुटाते हैं. इसी तरह रियल लाइफ में एक फैन के साथ एक वाक्या सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हीं फैन एक्टर पर अनोखे अंदाज में प्यार लुटा रही हैं. इस दौरान एक्टर भी फैन पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. इसका वीडियो सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रहा है.
संस्कार उम्र से बड़े होते हैं. ये कहावत बॉडीवुड स्टार शाहिद कपूर पर फिट बैठता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहिद कपूर गाड़ी में बैठने के लिए आगे बढ़ रहे होते हैं. इसी बीच एक नन्हीं फैन बीच में आकर उनके साथ सेल्फी क्लीक करती हैं. एक्टर आराम से सेल्फी के लिए पोज देते हैं. इसके बाद नन्हीं फैन शाहिद के पैर को छूने के लिए झूकती हैं. एक्टर तुरंत अपना एक पैर पीछे कर लेते हैं. लेकिन फेन वहीं नहीं रुकती है. एक्टर की ओर से पांव पीछे किये जाने पर जमीन को ही प्रणाम कर लेती हैं. एक्टर दूसरा पैर पीछे करते इससे पहले लेडी फैन तुरंत से दूसरे पैर को छून में सफल हो जाती है. एक्टर फैन के पैर छूने पर तुरंत रिस्पांड कर उसे उठाते हैं और फिर गाड़ी में बैठ जाते हैं.