दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

...तो क्या अब रोबोट के साथ रोमांस करेंगे शाहिद कपूर? ये होंगी एक्ट्रेस - बॉलीवुड ताजा खबर

एक्टर शाहिद कपूर रोबोट रॉम-कॉम मूवी में दिखाई देंगे. रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म दिनेश विजन के बैनर मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी, जिसका निर्देशन निर्देशक अमित जोशी करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2022, 8:39 PM IST

मुंबई:एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार दिनेश विजान द्वारा निर्देशित एक अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे. शाहिद और कृति की मुख्य भूमिका वाली इस अनटाइटल्ड फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक रोबोट रॉम-कॉम फिल्म है. पहली बार, शाहिद दिनेश विजन के साथ हाथ मिलाएंगे, जो 'हिंदी मीडियम', 'स्त्री', 'लुका छुपी' जैसी फिल्मों को लेकर काम कर चुके हैं.

शाहिद कपूर कृति सेनन

बता दें कि अपकमिंग फिल्म का एक और आकर्षण कृति के साथ शाहिद की जोड़ी होगी, जो दिनेश की लगातार सहयोगी रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद रोबोटिक्स इंजीनियर की भूमिका में नजर आएंगे. जबकि कृति रोबोट की भूमिका में नजर आएंगी. नवोदित निर्देशक अमित जोशी द्वारा अभिनीत, फिल्म एक आदमी और एक मशीन के बीच रोमांस को दिखाएगी. यह फिल्म भारतीय संस्कृति और परंपरा की पृष्ठभूमि पर बेस्ड होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो यह रॉम-कॉम 2014 की हॉलीवुड फिल्म एक्स मचिना और लाइफ ओके की साइंस-फाई ड्रामा 'बहू हमारी रजनीकांत' के बीच एक क्रॉस होगी.

जहां कृति और शाहिद के रोबोट रॉम-कॉम के एक साथ आने की खबरें वायरल हो रही हैं, वहीं दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इस शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. वह अगली बार ओटीटी डेब्यू करते नजर आएंगे, जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है. शाहिद ने एक एक्शन-एंटरटेनर फिल्म के लिए निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ भी काम किया है. दूसरी ओर कृति के पास 'भेड़िया', 'आदिपुरुष', 'गणपथ' और 'शहजादा' है.

यह भी पढ़ें- Genelia D'Souza B'Day: रितेश-जेनेलिया के 10 सेकंड के ये 5 फनी वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details