दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shahid Kapoor: 'दो चम्मच, एक प्लेट...' पत्नी मीरा के आने से पहले कुछ ऐसा था बॉलीवुड के 'कबीर सिंह' का घर

बॉलीलुड एक्टर शाहिद कपूर ने खुलासा किया है कि जब मीरा शादी के बाद घर आई तो घर में सिर्फ दो चम्मच और एक प्लेट थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 4, 2023, 8:38 PM IST

मुंबई: 'कबीर सिंह' एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्लडी डैडी' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच 'जब वी मेट' एक्टर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी कुछ पहलूओं से पर्दा उठाया है. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने खुलासा किया है कि 2015 में जब शादी के बंधन में बंधने के बाद मीरा राजपूत उनके घर आई तो उनके घर में केवल दो चम्मच और एक प्लेट थी. उन्होंने साझा किया कि वह और मीरा दोनों अपने घर का इंटीरियर तय करते हैं.

एक्टर ने बताया, 'जब हमारी शादी हुई, तब मैं एक घर में शिफ्ट हुआ ही था कि मीरा उस घर में आ गई और उन्होंने इसकी बहुत शिकायत की. उन्होंने कहा कि तुम्हारे पास इस घर में केवल दो चम्मच और एक थाली है. कैसे रहते हो? मैंने कहा 'मैं अकेला रहता हूं, तुम मुझे कैसे देखना चाहती हो'? उन्होंने कहा कि हमारे पास एक सेट तक नहीं है. अगर मेहमान आ गए तो क्या? उन्हें किसमें खाना परोसोगे? मैंने कहा 'मुझे नहीं पता, हम ऑर्डर करते हैं.'

शाहिद कपूर ने बताया, 'अब जबकि हमारे पास एक नया घर है, हम इसे वैसा ही बना सकते हैं जैसा वह चाहती थी और वह खुश है. यह एक ऐसा घर है जो परिवार के लिए बना है और इसलिए हम दोनों ने इस घर के लिए मिल-जुलकर काम किया है.'

शाहिद और मीरा राजपूत बॉलीवुड खूबसूरत कपल्स में से एक है. शाहिद और मीरा की शादी को इस साल जुलाई में 8 साल पूरे हो जाएंगे.

(इनपुट-आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details