मुंबई:माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के ब्लू टिक फैसले ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है. गुस्सा हो या झटका इससे तमाम मशहूर हस्तियां गुजर रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही राजनीतिक जगत के तमाम सितारों की हाथ से ब्लू टिक फिसल गया है. लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक के ट्विटर अकाउंट से हटने पर अमिताभ बच्चन के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री की तमाम सितारों का रिएक्शन सामने आया. इसमें शाहिद कपूर का रिएक्शन देखने लायक है, जहां एलन मस्क पर अपना गुस्सा उतारते हुए शाहिद ने अपने सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' के कैरेक्टर के साथ सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट किया है, बिना मिस किए देखें यहां.
बता दें कि अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शाहिद कपूर ने एक ट्विट को मेंशन कर पोस्ट किया है. उन्होंने कबीर सिंह की होली वाली एंग्री सीन तस्वीर के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा 'मेरे ब्लू टिक को किसने छूने की कोशिश की ...एलन तू वहीं रूक मैं आ रहा हूं'. इसके साथ ही कबीर सिंह एक्टर ने लॉफिंग टेक्सट हाहाहा भी लिखा. शेयर्ड यह सीन फिल्म का बेहद फेमस हिस्सा रहा है, जिसमें शाहिद गुस्से से लाल नजर आ रहे हैं.