'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के ट्रेलर की रिलीज डेट आउट, शाहिद-कृति की जोड़ी इस दिन करेगी धमाल - तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ट्रेलर
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. आज, 17 जनवरी को मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की तारीख का एलान किया है. आइए जानते हैं, शाहिद कपूर, कृति सेनन स्टारर का ट्रेलर कब रिलीज होगा...
मुबंई: शाहिद कपूर और कृति सेनन की आगामी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की रिलीज में एक महीने से भी कम समय बचा है. फैंस इस प्रोजेक्ट पर आगे की अपडेट की उम्मीद कर रहे हैं. 17 जनवरी को, स्टार कास्ट और मेकर्स फिल्म से एक नया पोस्टर जारी किया. साथ ही उन्होंने फिल्म के ट्रेलर के बारे में अपडेट साझा किया है.
शाहिद कपूर और कृति सेनन ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का पोस्टर साझा किया है और अपने फैंस को ट्रेलर के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'केवल 1️ दिन में इस असंभव प्रेम कहानी की एक झलक लेकर आपके पास आ रहे हैं. ट्रेलर कलर आउट होगा. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इस वेलेंटाइन वीक 9 फरवरी को सिनेमाघरों में.'
नए पोस्टर में शाहिद कपूर और कृति सेनन एक साथ काफी हॉट लग रहे हैं. इसे साझा करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 18 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. शाहिद कपूर और कृति सेनन की 'इंपॉसिबल लव स्टोरी' का नाम 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' है. 10 जनवरी को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें नए टाइटल के बारे में फैंस और दर्शकों को अपडेट दिया गया. वहीं, 12 जनवरी को फिल्म का पहला गाना 'लाल पीली अंखियां' लॉन्च किया गया था. फैंस को शाहिद कपूर और कृति सेनन की फ्रेश जोड़ी काफी पसंद आई.
फिल्म की स्टोरी की बता करें तो 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में कृति सेनन एक रोबोट की भूमिका में दिखाई देंगी. जबकि, शाहिद कपूर एक रोबोटिक एक्सपर्ट की भूमिका में नजर आएंगे. काफी दिनों के बाद यह 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.