दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shah Rukh Khan: किंग खान भी हैं 'थलाइवा' के बिग फैन, देखने जाएंगे 'जेलर' - रजनीकांत अपकमिंग मूवी जेलर

बॉलीवुड के किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. और इसी के चलते वो आए दिन ट्विटर पर #Asksrk सेशन कर रहे हैं. हाल ही में हुए अपने इस सेशन में शाहरुख ने एक फैन के पूछने पर बताया कि वे साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म जेलर देखने जाएंगे.

Shah rukh khan
रजनीकांत की जेलर देखने जाएंगे किंग खान

By

Published : Aug 10, 2023, 6:27 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 6:33 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसके चलते वे आए दिन अपने ट्विटर पर #Asksrk सेशन करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इस सेशन के दौरान अपने एक फैन के पूछने पर बताया कि वे साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' देखने जरूर जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि रजनीकांत भी उनकी अपकमिंग फिल्म 'जवान' के सेट का दौरा करने आए थे. 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

शाहरुख खान ने गुरुवार को आस्क एसआरके सेशन में बातचीत के दौरान फिल्म 'जेलर' के बारे में भी बात की. एक फैन ने उनसे यह भी पूछा कि क्या वह सिनेमाघरों में 'जेलर' देखेंगे, जिस पर एक्टर ने जवाब दिया, 'बेशक, मुझे रजनी सर बहुत पसंद हैं...मास्स्स!! वह 'जवान' के सेट पर आए थे और हमें आशीर्वाद भी दिया था'. जैसे ही शाहरुख ने पुष्टि की कि वह सिनेमाघरों में 'जेलर' देखेंगे, इस कमेंट पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, 'मास रजनी सर थलाइवा'. एक अन्य ने कमेंट किया, 'सुपरस्टार', एक अन्य यूजर ने कहा, 'दावत कब है मन्नत में सर #AskSRK'.

जेलर गुरुवार को थियेटर में रिलीज हुई और इसका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. 'जेलर' की कहानी में अलग-अलग शेड्स हैं, जेलर के शुरुआती हिस्सों में रजनीकांत ने ब्लैक कॉमेडी करने का प्रयास किया है. हालांकि कॉमेडी कुछ हिस्सों में काम करती है, लेकिन कई जगहों पर असफल भी होती है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 10, 2023, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details