हैदराबाद : Pathaan New Poster : शाहरुख खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म 'पठान' का नया पोस्टर शेयर किया है. साथ ही अपने फैंस के एक सवाल भी किया है. शाहरुख खान ने गुरुवार (1 दिसंबर) को फिल्म 'पठान' से नया पोस्टर शेयर कर फैंस के बीच एक बार फिर खलबली मचा दी है. फैंस पहले ही इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
शाहरुख खान ने फैंस से क्या पूछा?
शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' का पोस्टर शेयर कर फैंस पूछा है, 'पेटी बांध ली है....? तो चले? फिल्म को रिलीज होने में 55दिन बाकी... सेलिब्रेट... पठान... यशराज50....25 जनवरी को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में...हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी'. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पठान' में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. वहीं, फिल्म में टाइगर श्रॉफ कैमियो करते दिखेंगे.
शाहरुख ने बढ़ाई फैंस की बेचैनी
इससे पहले शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर किया था, उसमें उन्होंने बताया था कि फिल्म 'डंकी' की शूटिंग पूरी कर ली है. इस वीडियो में शाहरुख ने फिल्म 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का आभार व्यक्त किया था. शाहरुख वीडियो में बोलते नजर आ रहे थे, 'डंकी' का शूटिंग शेड्यूल खत्म हो चुका है. वीडियो के साथ शाहरुख ने कैप्शन दिया है, 'सऊदी की कल्चर मिनिस्ट्री को बहुत बड़ा शुकरान, साथ ही 'डंकी' की टीम और जिसने भी इस शूट में सहयोग दिया है, सभी को शुक्रिया. बहुत अच्छे से यह शेड्यूल हुआ'.