हैदराबाद :बीते चार साल से फ्लॉप चल रहे शाहरुख खान की किस्मत आखिरकार साल 2023 में ही खुल गई. 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने किंग खान को बॉलीवुड में फिर जिंदा करने का काम किया था. अब 'जवान' ने 57 साल के बादशाह को एक बार फिर बॉलीवुड की गद्दी सौंप दी है. जी हां, आज 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म जवान ने अपने कामयाबी का परचम पहले ही दिन लहराया दिया है. फिल्म अपने ओपनिंग डे पर मोटा कलेक्शन करने जा रही है. ऐसे में बात करेंगे शाहरुख खान की उन 5 फिल्मों की जिन्होंने ओपनिंग डे पर ना बेकार और ना अच्छा कारोबार किया था.
फैन (2016)
बता दें, साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म फैन से शाहरुख खान के फ्लॉप होने का सिलसिला शुरू हुआ था. जवान एक्टर की फिल्म फैन को को फैंस ने दिल से पहले दिन ही निकाल फेंका था. फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे पर महज 19.10 करोड़ का कलेक्शन किया था.
रईस (2017)
वहीं, अगले साल 2017 में शाहरुख खान और पाक एक्ट्रेस माहिरा खान स्टारर फिल्म रईस रिलीज हुई जो, शाहरुख खान की झोली नहीं भर सकी. फिल्म पहले ही दिन 20.40 करोड़ कमाकर ठंडी पड़ने लगी थी.
जब हैरी मेट सेजल (2017)
वहीं, यह पहली बार था जब शाहरुख खान ने डायरेक्ट इम्तियाज अली संग काम किया था. फिल्म का नाम था जब हैरी मेट सेजल जो साल 2017 में ही रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख और अनुष्का की रब ने बना दी वाली हिट जोड़ी दिखी थी. फिर भी फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुल 15.25 करोड़ की कमाई की थी.
जीरो (2018)
इसके बाद साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो की फ्लॉप के बाद शाहरुख खान का बॉलीवुड में करियर खत्म मान लिया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी और शाहरुख खान घर बैठ गए थे. फिल्म जीरो ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 19.35 करोड़ का कारोबार किया था.