दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'जवान' की सक्सेस मीट पर दिखा 'किंग खान' का स्वीट गेस्चर, फैंस बोले- ये है रियल बादशाह - शाहरुख खान का स्वीट गेस्चर

WATCH : शाहरुख खान ने अपनी फिल्म जवान की सक्सेस मीट पर अपना स्वीट गेस्चर दिखाकर एक बार फिर अपने फैंस के दिलों में जगह बना ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 12:49 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के बादशाह से पठान बने शाहरुख खान ने हिंदी सिनेमा में एक बार फिर अपनी महारत हासिल कर ली है. किंग खान की हालिया रिलीज फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ऐसा अंबार लगा रही है कि थिएटर्स में उसके आगे कोई फिल्म नहीं टिक रही है. फिल्म जवान ने 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस 400 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

शाहरुख खान और उनकी पूरी जवान टीम फिल्म की सक्सेस का जमकर लुत्फ उठा रही है. वहीं, बीती रात (15 सितंबर) शाहरुख खान की फिल्म जवान की सक्सेस मीट रख गई . इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर एटली, विजय सेतुपति, म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध और फिल्म की अन्य स्टारकास्ट इस इवेंट में पहुंची थीं.

वहीं, इस इवेंट में शाहरुख खान अपनी जवान टीम के प्रति स्वीट गेस्चर देखने को मिला है. दरअसल, स्टेज पर फोटो सेशन कराने के दौरान शाहरुख खान अपनी पूरी जवान टीम के आगे लेट गए और शानदार पोज देकर खड़े हो गए. वहीं, शाहरुख खान के खूबसूरत अंदाज को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर जवान की सक्सेस मीट से वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि किंग खान कैसे अपनी जवान टीम के आगे खूबसूरत अंदाज में लेटते नजर आए. शाहरुख खान का यह अंदाज उनके 30 साल के फिल्मी करियर में पहली बार देखने को मिला है.

कहना गलत नहीं होगा, शाहरुख खान ने साल 2023 में अपने व्यवहार में बड़े बदलाव किए हैं, जिनके बारे में उनके फैंस अच्छी तरह से समझ गए हैं. वहीं, जवान की सक्सेस मीट पर शाहरुख खान ने इस बात को कबूला है कि पहले वो सेल्फिश एक्टर थे और वह सेल्फलेस हो गये हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : किंग खान ने 'जवान' के विलेन विजय सेतुपति संग किया कपल डांस, देखें वीडियो
Last Updated : Sep 16, 2023, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details