दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush Row : 'आदिपुरुष' विवाद में शाहरुख खान की एंट्री, 'किंग खान' बता रहे भगवान राम का असली मतलब - शाहरुख खान

Adipurush Row : विवादित फिल्म आदिपुरुष की देशभर में खूब किरकिरी हो रही है. इस बीच आदिपुरुष विवाद में अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एंट्री हो गई है और वह लोगों को भगवान राम और रामायण का असली मतलब बता रहे हैं.

Adipurush Row
ओम राउत

By

Published : Jun 24, 2023, 10:44 AM IST

Updated : Jun 24, 2023, 10:50 AM IST

हैदराबाद :फिल्म तान्हाजी के डायरेक्टर ओम राउत ने 600 करोड़ रुपये में ए़ड़ी से चोटी तक जोर लगाकर फिल्म आदिपुरुष को तैयार किया था. फिल्म अपने पहले टीजर से ही सैफ अली खान के रावण लुक से विवादों में आ गई थी और यह विवाद अभी तक जारी है. ओम राउत ने बाहुबली को आदिपुरुष में भगवान राम तो बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन के मां सीता के रूप में पेश किया है.

ओम राउत और संवाद लेखक मनोज मुंतशिर का यह प्रयास लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रहा है. फिल्म आठ दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है. देशभर में फिल्म का विरोध हो रहा और सोशल मीडिया पर तो ओम राउत और मनोज मुंतशिर के लिए यूजर्स जहर उगल रहे हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर ओम राउत और मनोज मुंतशिर को राम और उनकी रामायण का असली अर्थ बताने के लिए बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की मास्टरपीस फिल्म स्वदेश एक गाना खूब वायरल कर रहे हैं.

ओम राउत को जमकर कोस रहे यूजर्स

साल 2004 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश के सॉन्ग को शेयर कर एक यूजर लिखता है, इन 50 सेकेंड की क्लिप ने 500 करोड़ रुपये की फिल्म आदिपुरुष को बहुत पीछे छोड़ दिया.

ट्विटर पर एक और यूजर ने इस सॉन्ग को शेयर कर लिखा है, 2004 में, स्वदेश ने रामायण का असली अर्थ बताया था और ओम राउत ने सब कबाड़ा कर दिया'.

वहीं, एक और ट्विटर यूजर लिखता है, आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत से अच्छा और बेहतरीन रामायण का विवरण फिल्म स्वदेश ने दिया था.

ये भी पढे़ं : Adipurush Collection Day 8 : बॉक्स ऑफिस पर 'आदिपुरुष' की कहानी खत्म, 8वें दिन की कमाई से मेकर्स के सपने ढेर
Last Updated : Jun 24, 2023, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details