मुंबई:मुंबई में आयोजितनीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की इवेंट में हॉलीवुड-बॉलीवुड सितारों की उत्साह देखने लायक है. एक से बढ़कर एक सितारे इवेंट में शिरकत कर शो की चमक और भी बढ़ाते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में शाहरुख खान के बेटा-बेटी भी पहुंचे. खूबसूरत अंदाज में पहुंचे आर्यन खान और सुहाना की साथ में पोज की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सुहाना गोल्डन झिलमिलाती साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं तो आर्यन खान ब्लैक सूट पैंट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. यहां देखें.
बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आर्यन खान सुहाना खान के साथ इवेंट में एंट्री करते हैं और बहन सुहाना के साथ पैपराजी के लिए पोज देते नजर आते हैं. खास बात कैमरे में यह कैद हुई कि वह बहन के साथ पोज देने के दौरान उन्हें पीछे से टच नहीं करते हैं और हाथ भी लगाए रहते हैं. फिर क्या था कैमरे ने झट से यह खूबसूरत और जेंटलमैन की खास बात को कैप्चर कर लिया. इस दौरान वह बहन के साथ पोज देन के बाद उन्हें अकेले भी पोज देने को कहते नजर आते हैं. कुछ भी हो मगर शाहरुख खान के लाडले अपनी ऐसी बर्ताव की वजह से फैंस को खासा पसंद आते हैं.