दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pathaan Wax Statue : जानिए कहां बना 'पठान' का पुतला, देखने के लिए लगी फैंस की भीड़ - Shah Rukh Khan

Pathaan Wax Statue: शाहरुख खान के फैंस की देश और दुनिया में कमी नहीं है. अब शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' से एक्टर के पठान लुक में वैक्स स्टैच्यू बनाया गया है, जिसे देखने वालों की भीड़ लग चुकी है. आइए जानते हैं आखिर किसने और कहां बनाया पठान का पुतला.

Pathaan Wax Statue
शाहरुख खान

By

Published : May 3, 2023, 10:27 AM IST

Updated : May 3, 2023, 10:48 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर अपनी पॉपुलैरिटी के चलते चर्चा में आ गए हैं. अभी तो फिलहाल किंग खान अपनी उस हरकत पर ट्रोल हो रहे हैं, जिसमें वह बीती रात (2 मई) सेल्फी ले रहे एक फैन के फोन को अपने हाथों से झटकते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद शाहरुख खान को लेकर सोशल मीडिया पर जुबानी जहर उगला जा रहा है. अब इस बीच शाहरुख खान के फैंस के लिए एक गुडन्यूज सामने आई है. दरअसल, शाहरुख खान की हिट फिल्म 'पठान' का क्रेज उनके फैंस के बीच से अभी तक कम नहीं हुआ है और अब 'पठान' लुक में शाहरुख खान का वैक्स स्टैच्यू बनाया गया है, जिसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गई है.

कहां बना 'पठान' का पुतला?

बता दें, बंगाल के आसनसोल में मोहशिला के फेमस मूर्तिकार सुशांत रॉय ने शाहरुख खान के इस पठान लुक पुतले को तैयार कर अपने संग्रहालय में लगाया है. यहां पठान का पुतला देखने वालों की भीड़ लग चुकी है और फैंस जमकर इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं. पठान के पुतले का उद्घाटन बीते रविवार हुआ था, जिसमें कई स्थानीय नेता और नामी-ग्रामी लोगों ने शिरकत की थी.

बता दें, मूर्तिकार सुशांत रॉय ने इससे पहले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का पुतला बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. सुशांत ने अपने घर में संग्रहालय खोला हुआ है और वह यहां अबतक बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली और स्टार फुटबॉलर क्रिस्टोआनो रोनाल्डो समेत कई स्टार पर्सनैलिटी के वैक्स स्टैच्यू बना चुके हैं.

ये भी पढे़ं : SRK : ओह नो...सेल्फी ले रहे फैंस संग शाहरुख खान ने किया ऐसा सलूक, भड़के फैंस बोले- और देखो इनकी फिल्में

Last Updated : May 3, 2023, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details