दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shah Rukh Khan : 'जवान' से बाल्ड लुक में शाहरुख खान के नए पोस्टर रिलीज, देखते ही बोले फैंस- फायर है 'किंग खान' - जवान पोस्टर

Shah Rukh Khan : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म जवान से बाल्ड लुक में नये पोस्टर शेयर किए हैं, आपको कैसा लगा शाहरुख खान का जवान में बाल्ड लुक?

Shah Rukh Khan
बॉलीवुड

By

Published : Jul 13, 2023, 1:35 PM IST

मुंबई :शाहरुख खान अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म जवान को लेकर अपने फैंस ज्यादा एक्साइटेड हैं. जब से फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज हुआ है तब से शाहरुख खान जवान के प्रीव्यू को मिले फैंस के प्यार से सातवें आसमान पर हैं. खुद शाहरुख खान के लिए फिल्म की रिलीज का इंतजार करना भारी पड़ रहा है. अभी फिलहाल ट्विटर पर शाहरुख खान अपने फैंस से जुड़े हुए हैं और फैंस संग जवान के एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं,. इस बीच शाहरुख खान ने फिल्म जवान से अपने बाल्ड लुक में नये पोस्टर भी शेयर किए हैं.

इन पोस्ट को शाहरुख खान ने अलग-अलग भाषा में शेयर किया है. इन पोस्टर्स को शेयर कर शाहरुख खान ने लिखा है, जब मैं विलेन बनता हूं ना, तो मेरे सामने कोई भी हीरो नहीं टिक सकता'.

सामने आए फिल्म जवान से नए पोस्टर्स में शाहरुख खान बाल्ड लुक में दिख रहे हैं. किंग खान ने हाथ में पिस्टल पकड़ी हुई है और आंखों पर चश्मा चढ़ाया हुआ है. अब शाहरुख खान के बाल्ड लुक पोस्टर्स पर उनके फैंस का प्यार बरसना शुरू हो गया है.

पोस्टर पर फैंस के रिएक्शन

बाल्ड लुक में शाहरुख खान का दमदार लुक देख एक फैन ने लिखा है, 1500 करोड़ लॉडिंग. दूसरे फैन ने लिखा है, गुड टू गो चीफ'. एक फैन ने लिखा है मास पोस्टर'. एक और फैन लिखता है मजा आ गया खान साहब'. शाहरुख खान को इस पोस्टर को शेयर किए अभी आधा घंटा भी नहीं हुआ है कि इसे किंग खान के 4 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है.

फिल्म जवान के बारे में

'जवान' को साउथ फिल्मों के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली ने बनाया है. एटली अपने करियर में चार फिल्में बनाई है और सभी फिल्में हिट हैं. 'जवान' एटली के करियर की पांचवीं फिल्म है, जिसका प्रीव्यू बता रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगी. फिल्म में आगामी 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, नयनतारा, सान्या मलहोत्रा, प्रियामणि, विजय सेतुपति और संजय दत्त अहम रोल में दिखेंगी. कहा जा रहा है कि फिल्म में कियारा आडवाणी की भी एंट्री हो गई है.

ये भी पढे़ं : AskSRK : 'जवान' में बाल्ड लुक पर आया शाहरुख खान का रिएक्शन, 'किंग खान' ने बताया 2024 का प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details