हैदराबाद :शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' का धमाकेदार प्रीव्यू 10 जुलाई की सुबह 10.30 बजे रिलीज हो चुका है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान के प्रीव्यू ने दर्शकों को हिलाकर रख दिया है. यह पहली बार है, जब शाहरुख इस तरह के किरदार में दिख रहे हैं.
प्रीव्यू में शाहरुख खान के कई लुक देखने को मिल गए हैं, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गए हैं. इनमें से शाहरुख खान के कुछ लुक्स कॉपी बताए जा रहे हैं. इनसे से एक लुक साउथ सुपस्टार चियान विक्रम स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म अपरिचित का कॉपी किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ शाहरुख खान के फैंस उनके नए-नए अवतार देख हैरान और हंग रह गए हैं.
क्या अपरिचित से लिया गया मास्क लुक ?