EXCLUSIVE : टॉम क्रूज की 'मिशन इंपॉसिबल-7' के साथ रिलीज होगा शाहरुख खान की 'जवान' का ट्रेलर, फैंस के बीच मचा शोर - Mission Impossible 7
EXCLUSIVE : हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 7' की रिलीज के साथ शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'जवान' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. शाहरुख खान के फैंस के लिए यह खबर ऐसे समय में आई है जब 3 जुलाई को टॉम क्रूज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. जानिए कब रिलीज होगी फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7.
टॉम क्रूज
By
Published : Jul 3, 2023, 12:51 PM IST
|
Updated : Jul 3, 2023, 1:00 PM IST
हैदराबाद :शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है. 'किंग खान' की मचअवेटेट फिल्म 'जवान' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यह अपडेट उस वक्त सामने आया है, जब आज 3 जुलाई को हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर 'जवान' से जुड़ी फैंस के लिए बड़ी खबर है. टॉम क्रूज की 'मिशन इंपॉसिबल 7' आगामी 7 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. टॉम क्रूज के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और अब टॉम और शाहरुख बड़े पर्दे पर साथ में कमाल करने आ रहे हैं.
अब होगा बड़ा धमाका
बता दें, 7 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 7' के साथ शाहरुख खान की 'जवान' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. इस खबर से अब टॉम और शाहरुख खान के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ चुकी है. बताया जा रहा है कि फिल्म 'जवान' के ट्रेलर की पहली झलक टॉम क्रूज की इस फिल्म मिशन इंपॉस्बिल-डेड रिकॉनिंग संग अटैच किया जाएगा.
यूट्यूब पर कब रिलीज होगा जवान का ट्रेलर?
वहीं, कहा जा रहा है कि शाहरुख खान, नयनतारा और संजय दत्त स्टारर फिल्म जवान का ट्रेलर यूट्यूब पर 10 जुलाई को रिलीज होगा. बता दें, शाहरुख खान की फिल्म जवान पहले 2 जून 2023 को रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह फिल्म आगामी 7 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म को लेकर इसका टीजर देखने के बाद से फैंस के बीच खलबली मची हुई है. फिल्म पठान से बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक करने के बाद शाहरुख खान फैंस को फिल्म जवान से इन्जॉय करेंगे.