दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan : शाहरुख खान की मच अवेटेड 'जवान' के इस डायलॉग पर मचा बवाल, करणी सेना ने दर्ज कराई FIR - karni sena files complaint against jawan dialogue

Jawan : शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज को तीन दिन बचे हैं और अब ऐसे में करण सेना ने फिल्म के इस डायलॉग से नाराज होकर मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है. जानिए कौनसा है वो डायलॉगय

shah rukh khan
शाहरुख खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 10:35 AM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है. अगले तीसरे दिन 7 सितंबर को शाहरुख खान की मच अवेटेड एक्शन-ड्रामा फिल्म जवान वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है और फिल्म एडवांस बुकिंग में पहले ही दिन लाखों में टिकट सेल कर चुकी है. जवान की एडवांस टिकट बुकिंग का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अब फैंस को बस इंतजार है तो वो जवान की रिलीज का. लेकिन बचते-बचाते शाहरुख खान की यह फिल्म भी कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है. फिल्म जवान के एक डायलॉग से नाराज करणी सेना ने फिल्म के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया है.

किस डायलॉग पर मचा बवाल

बता दें, बीती 31 अगस्त को रिलीज हुए जवान के ट्रेलर ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. ट्रेलर देखने के बाद फैंस को बस फिल्म की रिलीज का इंतजार है. वहीं, ट्रेलर की शुरुआत डायलॉग - एक था राजा, एक के बाद एक जंग हारता गया, भूखा प्यासा घूम रहा था, जंगल में, बहुत गुस्से में था, पर करण सेना ने नाराजगी व्यक्त की है. करणी सेना ने फिल्म से इस डायलॉग को हटाने की मांग की है. करणी सेना के अनुसार इस डायलॉग का संबंध महाराणा प्रताप से है.

करणी सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड़ का कहना है कि उन्होंने फिल्म जवान के इस डायलॉग से नाराज होकर मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. अध्यक्ष ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि अगर फिल्म से यह डायलॉग नहीं हटाया गया, तो हम नहीं चाहते कि जो महाराणा प्रताप ने अकबर के साथ किया था, ऐसा कुछ दोबारा हो, इसलिए हमारी विनती है, फिल्म से इस डायलॉग को जल्द से जल्द हटा लिया जाए.

जवान की एडवांस टिकट का आंकड़ा

बता दें, 1 सितंबर को फिल्म 'जवान' की एडवांस बुकिंग घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरू हुई और हमने सबसे पहले इसके आंकड़े पेश किए थे. अब जवान की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 5 लाख से ऊपर से जा चुका है, जिसका कुल 15 करोड़ रुपये से ज्यादा हिसाब बैठता है. वहीं, तमिल वर्जन में 19 हजार से ज्यादा और तेलुगू वर्जन में 16 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं.

ये भी पढे़ं : Upcoming Movies-Web Series : 'जवान' के चक्कर में सितंबर में रिलीज हो रहीं इन फिल्मों-वेब सीरीज को मत भूल जाना, अभी नोट कर लें डेट
Last Updated : Sep 4, 2023, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details