हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि अपने फैंस से प्यार जताने में भी दिल से 'बादशाह' हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीती 6 अप्रैल को ईडन गार्डन्स मैदान में हुए आईपीएल 16 के 9वें मुकाबले में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बैंगलोर की टीम को 81 रनों से बड़ी मात दी. इसके बाद शाहरुख खान की जीत की खुशी का ठिकाना नहीं था और उन्होंने दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में मौजूद अपने फैंस का अभिवादन किया.
इस दौरान शाहरुख खान ने विराट कोहली संग स्टेडियम में अपनी ही सुपरहिट फिल्म 'पठान' के हिट सॉन्ग 'झूमे जो पठान' पर डांस भी किया. अब ईडन गार्डन्स से शाहरुख खान का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो उनके फैंस तो फैंस उनको ना चाहने वालों का भी दिल जीत लेगा.
व्हीलचेयर पर बैठे फैन पर उमड़ा शाहरुख खान का प्यार