SRK Movie : शाहरुख खान के फैंस के लिए Good News, 'जवान' की रिलीज से पहले CM केजरीवाल का 3 दिन की छुट्टी का एलान - अरविंद केजरीवाल 3 दिन छुट्टी का एलान
शाहरुख खान के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. आगामी 7 सितंबर को शाहरुख की फिल्म जवान रिलीज होने जा रही है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीन दिन की छुट्टी का एलान किया है.
हैदराबाद : सनी देओल की गदर 2 के बाद अब सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म जवान धमाका करने को तैयार है. फिलहाल गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. फिल्म ने महज 12 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर अपने विरोधियों के मुंह पर ताला लगा दिया है. इधर, फिल्म अब 24 अगस्त को गदर 2 अपनी रिलीज के दो हफ्ते पूरे करने जा रही है. वहीं, कल 25 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज होने जा रही है. इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की जवान आएगी. इधर, दिल्ली सरकार ने 8 से 10 सितंबर तक सरकारी छुट्टी का एलान किया है. अब शाहरुख खान के फैंस इसे जवान की रिलीज से जोड़कर देख रहे हैं.
फैंस रिएक्शन
केजरीवाल ने क्यों किया 3 दिन की छुट्टी का एलान?
बता दें, आगामी 8 से 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. इस बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 8 से 10 सितंबर तक सरकारी और प्राइवेट स्कूल और ऑफिस को बंद करने का एलान किया है. वहीं, अब शाहरुख खान के दिल्ली वाले फैंस केजरीवाल के इस थ्री डे हॉलीडे अनाउंमेंट से सातवें आसमान पर हैं. वहीं, एक फैन लिखता है अब आएगा ना मजा जवान देखने में. बता दें, जवान आगामी 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
जवान से कर रहे कनेक्ट
फैंस ने जवान से किया केजरीवाल के एलान का कनेक्शन
एक फैन ने लिखा है, सच बोलो केजरीवाल जी यह सब फिल्म जवान के देखने की तैयारी कर रहे हो ना, कोई ना वो बादशाह है ब्लॉबस्टर फिल्म कमिंग'. एक और फैन ने लिखा है, इन 7 से 10 सितंबर तक इन चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जवान की चांदी कटने वाली है. बता दें, साउथ डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, संजय दत्त और दीपिका पादुकोण अहम रोल में नजर आएंगे.