हैदराबाद :बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म डंकी रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म आगामी दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस दिन साउथ सिनेमा से केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनीं साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म सालार भी रिलीज होगी. खबर थी कि डंकी के मेकर्स ने सालार से डरकर पैर पीछे खींच लिए हैं. अब इस बात पर मुहर लग गई है कि डंकी अपने तय रिलीज डेट पर ही रिलीज होगी और प्रभास की सालार से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी.
कब रिलीज होगी डंकी और सालार
बता दें, फिल्म डंकी और सालार आगामी 22 दिसंबर को क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज होंगी. डंकी और सालार के क्लेश को इंडियन सिनेमा का अबतक का सबसे बड़ा क्लेश माना जा रहा है. यह पहली बार होगा जब बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान और प्रभास आमने सामने होंगे. लेकिन यह दूसरी बार होगा जब सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील और शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर एक साथ अपनी फिल्मों से भिड़ेंगे.