हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्में 'डंकी' और 'सालार' को लेकर दोनों ही स्टारक के फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. दोनों ही फिल्म आगामी 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने के लिए तैयार हैं. दोनों ही स्टार के फैंस के बीच अपने-अपने स्टार के लिए एक्साइटमेंट लेवल हाई है. डंकी और सालार के क्लेश को इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा क्लेश बताया जा रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि प्रभास और शाहरुख की फिल्म का यह वार टल सकता है.
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो डंकी के मेकर्स फिल्म की रिलीज को लेकर अलग ही प्लान बना रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी को सालार के सामने लाने से पहले ही पैर पीछे खींचे जा रहे हैं. इसकी वजह में बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और प्रभास के फैंस भिड़ रहे हैं तो तरह-तरह के विवादित मीम्स शेयर कर रहे हैं.