Dunki Two Teasers : एक नहीं 'डंकी' के रिलीज होंगे 2 टीजर, सेंसर बोर्ड ने U सर्टिफिकेट के साथ दी हरी झंडी - Dunki Two Teasers
Dunki Teaser : शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म डंकी को लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है. किंग खान को फैंस को डंकी के टीजर के इंतजार है, जोकि बादशाह के बर्थडे पर रिलीज होने जा रहा है, लेकिन फैंस के लिए और भी बड़ी गुडन्यूज यह है कि फिल्म डंकी का एक नहीं बल्कि दो टीजर रिलीज होंगे.
हैदराबाद : बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर छा गए. किंग खान ने साल 2023 की शुरुआत में पहले पठान और फिर आधे साल बाद फिल्म 'जवान से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर अपना दबदबा कायम किया. शाहरुख खान की इन दोनों ही फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ 1000-1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. इसी के साथ शाहरुख खान इंडियन सिनेमा के पहले ऐसे स्टार बन गए हैं, जिन्होंने एक ही साल में दो फिल्मों से 1000-1000 करोड़ रुपये कमाए है.
अब शाहरुख खान को लेकर कहा जा रहा है कि वह बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं. साल के अंत में शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज होने जा रही है. डंकी का पहला टीजर शाहरु खान के जन्मदिन (2 नवंबर) पर रिलीज होने जा रहा है. अब कहा जा रहा है कि डंकी का एक नहीं बल्कि दो टीजर रिलीज होंगे और तो और डंकी के दोनों ही टीजर को सेंसर बोर्ड ने यू सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है.
कब रिलीज होंगे दोनों टीजर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डंकी का पहला टीजर 58 सेकंड का होगा और दूसरा टीजर 1 मिनट 58 सेकंड का. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के बर्थडे पर डंकी का टीजर रिलीज होने जा रहा है. अब देखना यह होगा कि पहले कौनसा टीजर रिलीज होता है और कौनसा टीजर सलमान खान की 12 नवंबर को रिलीज हो फिल्म टाइगर 3 के साथ अटैच होता है. वहीं, माना जा रहा है कि डंकी का पहला टीजर 2 नवंबर (शाहरुख खान का जन्मदिन) और दूसरा टीजर दिवाली के दिन रिलीज होगा.
जानें कब रिलीज होगी फिल्म?
डंकी के बारे में बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाने जा रहे हैं. हाल ही में फिल्म से एक पोस्टर जारी हुआ था, जिसकी टैगलाइन में लिखा था, 'A soldier's jouney to keep a promise'. बता दें, डंकी भारत में आगामी 22 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. वहीं, दुनियाभर में डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होगी. इधर, 22 नवंबर को साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म सालार-पार्ट वन सीजफायर भी रिलीज होने जा रही है. डंकी की स्टारकास्ट में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल अहम रोल में दिखेंगे.