मुंबई : बी-टाउन में इस वक्त दिवाली की धूम है. मायानगरी में एक के बाद एक दिवाली पार्टी होस्ट हो रही हैं और तमाम बॉलीवुड स्टार्स दिवाली पार्टी में खूब सजधजकर पहुंच रहे हैं. मनीष मल्होत्रा और रमेश तौरानी के बाद एकता कपूर और अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने बीती शुक्रवार की रात दिवाली पार्टी होस्ट की है. इस दिवाली पार्टी में शाहरुख खान अपनी लाडली बेटी सुहाना खान के साथ पहुंचे थे.
शाहरुख खान की कार को पार्टी वेन्यू पर स्पॉट किया गया, लेकिन फैंस को शाहरुख खान की झलक देखने को नहीं मिली. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद फैंस इस पर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ऑनली शाहरुख खान'. एक फैन ने लिखा है, हमारा किंग खान'. एक यूजर ने लिखा है, यह तो काफी ड्रामाटिक हो गया है, मेरा मतलब शाहरुख खान को देखकर कोई क्या कर लेगा, सब काला-काला कर रखा है'. शाहरुख के एक और फैन ने लिखा है, रियल किंग को अपने फैंस के बीट हाय करना चाहिए था'.