मुंबई:शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान और छोटे बेटे अबराम मंगलवार को मुंबई में कुछ क्वालिटी टाइम के लिए बाहर निकले थे. इस दौरान दोनों किड्स बिना अपने पेरेंट्स के दिखें. सुहाना अपने छोटे भाई के लिए प्रोटेक्टिव सिस्टर दिखीं. दोनों स्टार किड्स को देख पैपराजी ने उन्हें तस्वीरों के लिए घेर लिया. कैफे से निकलते हुए उनका एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है.
पैपराजी ने सुहाना खान को अबराम के साथ एक रेस्तरां से बाहर निकलते हुए अपने कैमरे में कैद किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सुहाना को व्हाइट और ग्रे कलर के प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस में देखा जा सकता है. हाई पोनीटेल में बंधे बालों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, अबराम व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू पैंट में कैजुअल दिखे.