दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'डंकी' को लेकर फैंस का उत्साह देख बोले 'King Khan'- अरे अब पिक्चर देखने तो जाओ - शाहरुख खान डंकी

'Dunki' Review on X: शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज को लेकर फैंस काफी खुश है. फैंस ने थिएटर्स के बाहर आतिशबाजी करते हुए ढोल-नगाड़े के साथ किंग खान की फिल्म का स्वागत किया है. 'डंकी' को लेकर उत्साह देखकर पर शाहरुख ने फैंस का शुक्रिया अदा किया है.

Shah Rukh Khan
(फोटो- ट्विटर)

By ANI

Published : Dec 21, 2023, 9:03 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 9:58 AM IST

मुंबई: शाहरुख खान स्टारर बहुप्रतीक्षित कॉमेडी-ड्रामा 'डंकी' आखिरकार गुरुवार को रिलीज हो गई. स्क्रीन पर शाहरुख के नए अवतार को देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. भारत में फिल्म का पहला शो सुबह 5.55 बजे मुंबई के सिंगल-स्क्रीन थिएटर, गेयटी गैलेक्सी में हुआ. फैंस ने इस पल को जश्न की तरह मनाया. शाहरुख के फैंस के इस बड़े जश्न के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं.

शाहरुख के फैन क्लब ने फैंस के जश्न का वीडियो साझा किए है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ को ढोल की थाप पर नाचते और डंकी की रिलीज की खुशी में आतिशबाजी करते देखा जा सकता है. इस दौरान शाहरुख का एक बड़ा कटआउट भी देखा गया.

फिल्म के लिए फैंस के प्यार और उत्साह को देखकर शाहरुख खान काफी खुश हुए उन्होंने वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लेते हुए लिखा, 'धन्यवाद दोस्तों और लड़कियों, एक अच्छा शो है और आशा है कि डंकी आप सबको एंटरटेन करेगी.'

शाहरुख खान एक ऐसे एक्टर हैं जो अपनी मजाकिया और दिलचस्प कमेंट्स से फैंस को इंस्पायर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने फिल्म की रिलीज पर जश्न मनाते हुए फैंस का एक वीडियो एक्स पर रिट्वीट किया. अपने मजाकिया अंदाज में शाहरुख ने लिखा था, 'अरे अब पिक्चर देखने तो जाओ या बाहर ही कुश्ती करते रहो. फिल्म देखने जाओ और मुझे बताओ कि क्या आप सभी को मजा आया. डंकी.'

'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और इसमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी हैं. शाहरुख और राजकुमार हिरानी ने बीते मंगलवार को दुबई में अपनी फिल्म का जबरदस्त तरीके से प्रमोशन किया. शाम के वीडियो सोशल मीडिया पर सुपरस्टार के फैन क्लब पर सामने आए हैं, जहां वह दुबई के बुर्ज खलीफा में ड्रोन शो के दौरान अपने सिग्नेचर पोज को रिक्रिएट करते हुए नजर आए. डंकी को अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने मिलकर लिखा है. दुबई में एक इवेंट में शाहरुख ने 'डनकी' को अपनी सबसे बेहतरीन फिल्म बताया.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 21, 2023, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details