मुंबई :बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए 2023 काफी अच्छा साबित हो रहा है. ग्लोबल लेवल पर ब्लॉकबस्टर रही फिल्म 'पठान' के बाद 'किंग खान' ने 2023 TIME100 रीडर पोल में शीर्ष स्थान हासिल किया है. यह सबसे प्रतिभाशाली लोगों की वार्षिक सूची है. पोल में ऑस्कर विजेता अभिनेता मिशेल योह, एथलीट सेरेना विलियम्स, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क समेत दुनिया भर की कई जानी-मानी हस्तियों के नाम भी शामिल थे.
दरअसल, दुनियाभर के लोकप्रिय नामों की वोटिंग हुई थी, जिसमें लोगों ने उन व्यक्तियों के लिए वोट किया जो TIME के सबसे प्रभावशाली लोगों की वार्षिक सूची में स्थान पाने के सबसे योग्य हैं. इसमें 1.2 मिलियन वोटों से भी ज्यादा वोट पड़े, जिसमें से शाहरुख खान को 4 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर ईरानी महिलाएं हैं, जो अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रही हैं. उन्हें 3 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, हेल्थ केयर वर्कर्स तीसरे स्थान पर हैं, इसके बाद प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल की शाही ब्रिटिश जोड़ी चौथे और स्टार फुटबॉलर और फीफा विश्वकप विजेता 2023 लियोनेल मेसी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.