दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

TIME100 लिस्ट में शाहरुख खान ने मारी बाजी, एलन मस्क को पछाड़ बने दुनिया के सबसे प्रभावशाली पर्सनालिटी - 2023 टाइम 100 रीडर पोल विजेता

विश्व स्तर पर 'पठान' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को 2023 टाइम 100 रीडर पोल के विजेता के रूप में घोषित किया गया है.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान

By

Published : Apr 7, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 2:28 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए 2023 काफी अच्छा साबित हो रहा है. ग्लोबल लेवल पर ब्लॉकबस्टर रही फिल्म 'पठान' के बाद 'किंग खान' ने 2023 TIME100 रीडर पोल में शीर्ष स्थान हासिल किया है. यह सबसे प्रतिभाशाली लोगों की वार्षिक सूची है. पोल में ऑस्कर विजेता अभिनेता मिशेल योह, एथलीट सेरेना विलियम्स, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क समेत दुनिया भर की कई जानी-मानी हस्तियों के नाम भी शामिल थे.

दरअसल, दुनियाभर के लोकप्रिय नामों की वोटिंग हुई थी, जिसमें लोगों ने उन व्यक्तियों के लिए वोट किया जो TIME के सबसे प्रभावशाली लोगों की वार्षिक सूची में स्थान पाने के सबसे योग्य हैं. इसमें 1.2 मिलियन वोटों से भी ज्यादा वोट पड़े, जिसमें से शाहरुख खान को 4 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर ईरानी महिलाएं हैं, जो अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रही हैं. उन्हें 3 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, हेल्थ केयर वर्कर्स तीसरे स्थान पर हैं, इसके बाद प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल की शाही ब्रिटिश जोड़ी चौथे और स्टार फुटबॉलर और फीफा विश्वकप विजेता 2023 लियोनेल मेसी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.

शाहरुख खान का वर्क फ्रंट
शाहरुख, जिन्हें आखिरी बार मेगा-सफल फिल्म पठान में देखा गया था, जल्द ही अगली फिल्म 'जवान' में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. एसआरके स्टारर फिल्म जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं, किंग खान डंकी में तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा, यह भी घोषणा की गई थी कि वह वाईआरएफ के टाइगर बनाम पठान में दिखाई देंगे, जिसे सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करेंगे.

यह भी पढ़ें :IPL 16 : शाहरुख खान ने व्हीलचेयर पर बैठे KKR फैन पर लुटाया प्यार, वीडियो देख बोले फैंस- That's Why He Is King

Last Updated : Apr 7, 2023, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details