मुंबई :दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने 20 अप्रैल की सुबह 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इस बात की पुष्टि यशराज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर की थी. इस पोस्ट में पामेला के निधन और उनके अंतिम संस्कार की जानकारी दी गई थी. इस दुखद खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ चुकी है. अब फिल्म जगत के बड़े-बड़े सितारे इस दुख की घड़ी में दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा के घर उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजिल देने पहुंच रहे हैं. ऋतिक रोशन और राकेश रोशन के बाद अब शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान संग यश चोपड़ा के घर पामेला को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.
यहां, शाहरुख खान और आर्यन खान दोनों को सफेद कॉस्ट्यूम में देखा जा रहा है. शाहरुख खान ने सफेद रंग टीशर्ट पर काले रंग की अपनी लकी मोतियों का माला डाली हुई है. शाहरुख खान ने व्हाइट टी-शर्ट पर व्हाइट पैंट हुई है.