दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pamela Chopra Death : शाहरुख खान, करण जौहर और विक्की पत्नी कैटरीना संग पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, VIDEO - शाहरुख खान और आर्यन खान पामेला चोपड़ा श्रद्धांजलि

Pamela Chopra Death : यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के निधन से बॉलीवुड गलियारा सूना पड़ गया है और अब शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान संग यश चोपड़ा के घर पहुंचे हैं.

Pamela Chopra Death
पामेला चोपड़ा

By

Published : Apr 20, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 5:25 PM IST

मुंबई :दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने 20 अप्रैल की सुबह 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इस बात की पुष्टि यशराज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर की थी. इस पोस्ट में पामेला के निधन और उनके अंतिम संस्कार की जानकारी दी गई थी. इस दुखद खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ चुकी है. अब फिल्म जगत के बड़े-बड़े सितारे इस दुख की घड़ी में दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा के घर उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजिल देने पहुंच रहे हैं. ऋतिक रोशन और राकेश रोशन के बाद अब शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान संग यश चोपड़ा के घर पामेला को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.

यहां, शाहरुख खान और आर्यन खान दोनों को सफेद कॉस्ट्यूम में देखा जा रहा है. शाहरुख खान ने सफेद रंग टीशर्ट पर काले रंग की अपनी लकी मोतियों का माला डाली हुई है. शाहरुख खान ने व्हाइट टी-शर्ट पर व्हाइट पैंट हुई है.

वहीं, आर्यन खान ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू जींस पहनी हुई है. बता दें, शाहरुख खान ने यशराज बैनर के साथ एक से एक हिट फिल्म की है, जिसमें डर, डीडीएलजे, दिल तो पागल है, मोहब्बतें, वीर जारा और जब तक है जान शामिल हैं.

बता दें, यश चोपड़ा ने अपनी आखिरी फिल्म शाहरुख खान के साथ जब तक है जान (2012) डायरेक्ट की थी. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही यश चोपड़ा का डेंगू से निधन हो गया था. यश चोपड़ा के आक्समिक निधन से शाहरुख खान को बड़ा धक्का लगा था और साथ ही फिल्म जगत भी सूना पड़ा गया था.

ये भी पढ़ें : Pamela Chopra's demise : अनुपम खेर ने दी यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि, बोले- बिछड़े सभी बारी बारी

Last Updated : Apr 20, 2023, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details