दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान ने 'थलाइवा' रजनीकांत को विश किया बर्थडे, बोले- स्टार्स के स्टार - Shah Rukh Khan Rajinikanth

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत 12 दिसंबर को अपना 72वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर रनजीकांत को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बर्थडे विश किया है.

शाहरुख खान
शाहरुख खान

By

Published : Dec 12, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 6:49 PM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत 12 दिसंबर को अपना 72वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर रनजीकांत को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बर्थडे विश किया है. साथ ही रजनीकांत के साथ शाहरुख खान ने एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. यह तस्वीर साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी की है. नयनतारा एक्टर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' में लीड एक्ट्रेस का रोल कर रही हैं. यह पहली बार है जब नयनतारा और शाहरुख खान किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे.

शाहरुख खान बोले- स्टार्स के स्टार
शाहरुख खान ने रजनीकांत के साथ यह खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है, हमेशा सबसे कुल, स्वैग से पूर्ण और विनम्र स्टार्स के स्टार, आपको स्वास्थ्यप्रद और खुशहाल जन्मदिन की शुभकामनाएं'. किंग खान के साथ ही दिग्गज एक्टर को उनके सह-अभिनेता, सहयोगी और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन ने अपने ट्विटर हैंडल पर रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा 'मेरे प्यारे दोस्त सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई. इस खास दिन पर मैं कामना करता हूं कि आप अपनी सफल यात्रा जारी रखें.

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी और मोहनलाल ने प्रतिष्ठित अभिनेता के लिए शुभकामनाएं दीं. मम्मूटी ने ट्वीट कर कहा, 'जन्मदिन मुबारक हो प्रिय रजनीकांत, आने वाला साल शानदार रहे और आप हमेशा खुश, स्वस्थ और धन्य रहें. मम्मूटी ने सुपरहिट फिल्म 'थलापथी' का एक सीन भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रतिष्ठित अभिनेता अगली बार नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'जेलर' में दिखाई देंगे. फिल्म अप्रैल 2023 में रिलीज होगी. फिल्म में सुपरस्टार राम्या कृष्णन, शिवराज कुमार और योगी बाबू भी उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:51 की उम्र में तीसरी बार पिता बने भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म

Last Updated : Dec 12, 2022, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details