हैदराबाद :बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. केकेआर ने विराट कोहली की टीम आरसीबी को 81 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस बड़ी जीत पर केकेआर के मालिक शाहरुख खान का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. अब ईडन गार्डन्स मैदान से शाहरुख खान की जीत के जश्न की एक से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
शाहरुख खान यहां ब्लैक हुडी पहनकर पहुंचे थे, जिस पर खतरे जैसा लाल रंग का क्रास साइन बना हुआ है. अब शाहरुख की इस हुडी को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने बेटे आर्यन खान की यह हुडी पहनकर स्टेडियम में दस्तक दी थी.
अगर तस्वीर में देख सकते हैं कि शाहरुख खान ने हूबहू हुडी पहनी है, जिसे आर्यन खान ने दोस्त संग पार्टी में पहनी हुई थी. अब इस पर शाहरुख के फैंस के अजीबोगरीब रिएक्शन आ रहे हैं.