दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pathaan Challenge : 'हिम्मत है तो बेटी संग पठान देखो', विधानसभा अध्यक्ष के चैलेंज पर शाहरुख ने पूरी फैमिली संग देख डाली फिल्म - बेशर्म रंग

शाहरुख खान को मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर गिरीश गौतम ने चैलेंज किया था कि एक्टर अपनी बेटी सुहाना खान संग फिल्म पठान देखें. अब शाहरुख खान ने अपनी पूरी फैमिली संग इस फिल्म को देख डाला है.

Pathan Controversy (File Photo)
शाहरुख खान (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 18, 2023, 2:00 PM IST

मुंबई : शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' अपने एलान से चर्चा में है. फिल्म अपने पहले रिलीज गाने 'बेशर्म रंग' से खूब विवादों में रही. सॉन्ग बेशर्म रंग बीते साल (2022) की 12 दिसंबर को रिलीज हुआ था. इस गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के भगवा बिकिनी पहनने पर ऐसा बवाल मचा कि शाहरुख-दीपिका को जान से मारने तक की धमकियां भी मिलने लगीं. वहीं, मध्य प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शाहरुख खान को चैलेंज किया था. अपने चैलेंज में अध्यक्ष ने शाहरुख खान को फिल्म 'पठान' को बेटी सुहाना खान संग देखने के लिए कहा था. इधर, शाहरुख ने अपने पूरे परिवार के साथ इस फिल्म को देखा और विरोधियों के मुंह पर ताला जड़ दिया. बता दें, फिल्म 'पठान' आगामी 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.'

विधानसभा अध्यक्ष का चैलेंज

'पठान' कॉन्ट्रोवर्सी के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर गिरीश गौतम ने शाहरुख खान को चैलेंज किया था कि वह अपने बेटी सुहाना खान संग यह फिल्म देखें. उन्होंने आगे कहा था कि यह अभिव्यक्ति की लड़ाई है, तो शाहरुख पैंगबर मोहम्मद पर फिल्म बनाकर दिखाएं, अगर ऐसी कोई फिल्म बनी तो पूरी दुनिया में हंगामा हो जाएगा.

शाहरुख ने परिवार संग देख डाली 'पठान'

शाहरुख खान ने रिलीज होने से पहले बीते सोमवार (16 जनवरी) को मुंबई में यशराज फिल्म्स के ऑफिस में अपने पूरे परिवार संग फिल्म 'पठान' देखी. शाहरुख पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और बेटा आर्यन खान संग इस फिल्म को देखने पहुंचे थे.

यशराज फिल्म्स के ऑफिस के बाहर 'किंग खान' ब्लू पैंट और क्रीम कलर की टी-शर्ट में दिखे. वहीं, उनके बड़े बेटे आर्यन पापा की तरह व्हाइट कलर की टी-शर्ट में दिखे. फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं एक्टर की बेटी सुहाना खान ऑफ व्हाइट हुड्डी में दिखी थीं.

क्या था पूरा मामला?

बता दें, सॉन्ग 'बेशर्म रंग' में दीपिका के ड्रेस कलर (भगवा) को लेकर खूब हंगामा हुआ था. कई बीजेपी नेताओं, हिंदू संगठनों और धार्मिक संतों ने इस गाने में दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी. सेंसर बोर्ड की कैंची चलने के बाद गाने को एडिट कर दिया गया है और आपत्तिजनक सीन और शब्दों को हटा दिया गया है.

पीएम मोदी की बीजेपी नेताओं को नसीहत

बता दें, बीते मंगलवार (17 जनवरी) को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक कार्यों से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड बायकॉट जैसे मुद्दे पर बोलते हुए अपनी ही पार्टी के नेताओं को नसीहत दी कि वे फिल्मों पर बेवजह बयान देने से बचें.

ये भी पढ़ें-PM Modi on Boycott Bollywood : पीएम मोदी की BJP नेताओं को नसीहत, फिल्मों पर बेवजह बयान देने से बचें

ABOUT THE AUTHOR

...view details