मुंबई:सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है. दर्शकों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को भी 'गदर 2' काफी पसंद आ रही है. हाल ही में शाहरुख खान ने भी 'गदर 2' देखी और किंग खान को भी ये फिल्म बहुत पसंद आई है. सनी देओल की 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हुई है, और बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'OMG 2' के साथ क्लैश होने पर भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है.
AskSRK Session में गदर 2 के बारे में कही ये बात
शाहरुख अपने फैंस के लिए AskSRK Session करते रहते हैं जिसमें फैंस उनसे कई तरह के सवाल पूछते हैं, और शाहरुख उनके सवालों के जवाब देते हैं. हाल ही में हुए शाहरुख के AskSRK Session में एक फैन ने पूछा, 'क्या आपने गदर 2 देखी?' तब शाहरुख ने जवाब दिया, 'Yeah Loved it'. शाहरुख को सनी देओल देओल की फिल्म काफी पसंद आई है.
'गदर 2' साल 2001 में आई गदर 2 की सीक्वल है और उसी की कहानी को आगे बढ़ाती है. फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में हैं और उत्कर्ष शर्मा भी इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं.