दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shah Rukh Khan Appeal For Pathaan: शाहरुख खान ने फिल्म रिलीज से पहले फैंस से की अपील, बोले- 'पठान' भारत के लिए लड़ता और आप भी... - शाहरुख खान

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को फिल्म 'पठान' रिलीज होने जा रहा है. किंग खान ने लोगों से फिल्म देखने और पायरेसी से लड़ने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर..Shah Rukh Khan Appeal For Pathaan

movie pathan
फिल्म पठान

By

Published : Jan 23, 2023, 11:10 PM IST

मुंबई:अपनी फिल्म 'पठान' के बड़े पर्दे पर आने में महज दो दिन शेष रहने पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सभी से इस एक्शन-एंटरटेनर को सिनेमाघरों में देखने और पायरेसी से लड़ने का आग्रह किया है. शाहरुख ने ट्विटर का सहारा लिया, जहां ट्वीट करके अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा, 'जैसा कि पठान भारत के लिए लड़ता है, आप भी पाइरेसी से लड़ने के लिए हमारे फिल्म उद्योग के लिए एक सैनिक बन सकते हैं.

किंग खान ने आगे कहा कि 'पठान को 25 जनवरी से दुनिया भर में केवल सिनेमाघरों में देखें और पायरेसी को ना कहें. शक्ति आपके हाथों में है.' 'पठान' एक भारतीय जासूस की कहानी है. अभिनेता लगभग चार सालों के बाद पठान के साथ वापसी करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्हें 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. ऐसे में फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' विवादों में है. विवादों के बीच फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान देश से बाहर भी कई जगह कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं.

फिल्म पर विवादों के दौरान कई जगह पर संतों, आम लोगों और कई राजनीति हस्तियों ने प्रतिबंध और बायकॉट की अपील की थी. इसके बाद हाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम को दौरान पार्टी नेताओं से बेवजह फिल्मों पर बयान से बचने को कहा था. इसके बाद असम में विरोध-प्रदर्शन की खबरों के बीच फिल्म 'पठान' के रिलीज होने की आशंका पर शाहरुख खान ने असम के सीएम से बात कर सहयोग की अपील की थी. इसके बाद असम के सीएम की ओर से शाहरुख खान को फिल्म 'पठान' के स्क्रीनिंग के दौरान सुरक्षा का भरोसा दिया. पीएम की अपील कितनी कारगर होती है, यह तो स्क्रीनिंग के बाद ही पता चल पायेगा.

फिल्म के जानकारों की मानें तो किंग खान के लिए दीपिका पादुकोण इससे पहले की फिल्मों में लकी चार्म रही हैं. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पहले 3 फिल्मों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा था. इनमें 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' हिट रही है. फिल्म 'पठान' में शाहरुख और दीपिका की जोड़ी पर दर्शक कितना भरोसा करते हैं, इसके लिए फिल्म रिलीज का इंतजार है. (एजेंसी)

ये भी पढ़ें-Film Pathaan News: फैंस को कुछ इस अंदाज में 'किंग खान' ने दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details