दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख ने छुए बिग बी-जया बच्चन के पैर, फैंस बोले- K3G रीयूनियन - शाहरुख ने छुए बिग बी जया बच्चन के पैर

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 की धूम जारी है. फेस्टिवल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किंग खान बिग बी और जया बच्चन के पैर छूते नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 2:14 PM IST

मुंबई:अपकमिंग फिल्म 'पठान' के 'बेशर्म रंग' विवाद के बीच सुपरस्टार शाहरुख खान कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में पहुंचे. शानदार एक्टिंग से दर्शकों की दिलों पर छाने वाले किंग खान अपने विनम्र स्वभाव से दिल जीतने का मौका नहीं छोड़ते हैं. फिल्म फेस्टिवल में किंग खान ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन के पैर छूकर उनका अभिवादन किया. शाहरुख ने बिग बी को कसकर गले भी लगाया.

बता दें कि खास पल को दिखाने वाला खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रानी मंच पर दिग्गज अभिनेताओं का अभिवादन करती नजर आ रही हैं. वहीं शाहरुख, बिग बी, जया बच्चन और रानी मुखर्जी को एक साथ देखकर प्रशंसक पुरानी यादों में खो गए क्योंकि उन्हें अभिनेताओं की प्रतिष्ठित फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की याद आ गई.

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा 'रायचंद फैमिली रीयूनियन' एक अन्य ने लिखा 'शाहरुख सबसे अच्छे हैं, वह सभी का सम्मान करते हैं. एक नेटिजन ने ट्वीट किया, 'के3जी रीयूनियन बेहतरीन'. गौरतलब है कि 2001 में रिलीज हुई 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख ने जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के बेटे की भूमिका निभाई थी. करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म में काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर भी अहम भूमिका में थे.

बीते बुधवार को फिल्म कभी खुशी कभी गम ने 21 साल पूरे कर लिए हैं और दिलचस्प बात यह है कि एक दिन बाद शाहरुख खान, बिग बी और जया बच्चन केआईएफएफ में फिर से मिले. रानी ने फिल्म में कैमियो किया था, जिसे के3जी के नाम से जाना जाता है. 'कभी खुशी कभी गम' के अलावा, शाहरुख और बिग बी ने 'मोहब्बतें', 'पहेली', 'वीर जारा', 'भूतनाथ रिटर्न्स' और 'कभी अलविदा ना कहना' में भी साथ काम किया है. (एजेंसी)

यह भी पढ़ें: पृथ्वीराज सुकुमारन समेत इन फिल्मी हस्तियों के यहां पड़ी IT Raid

ABOUT THE AUTHOR

...view details