दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पठान-जवान' की सक्सेस के बाद 'किंग खान' बनें 2023 के मोस्ट पॉपुलर स्टार्स, टॉप 10 में शामिल हैं इन सेलेब्स का भी नाम - मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स 2023 लिस्ट

Most Popular Indian Stars of 2023: मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स 2023, जिन्होंने इस साल दर्शकों और फैंस को एंटरटेन किया है, की लिस्ट सामने आई है. आइए एक नजर लिस्ट पर डालते हैं कि इस साल किस स्टार ने लोगों को ज्यादा एंटरटेन किया है...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 1:34 PM IST

मुंबई: इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) ने बुधवार को 2023 के टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट जारी किया है. यह लिस्ट दुनिया भर में IMDb पर 200 मिलियन से अधिक मंथली विजिटर के रियल पेज व्यूज के आधार पर निर्धारित की जाती है. इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर साउथ स्टार विजय सेतुपति तक का नाम शामिल है.

IMDb ने आज 22 नवंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इंडियन स्टार्स की तस्वीरों के साथ 2023 के टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स के नाम का एलान किया है. इसे शेयर करते हुए उसने लिखा है, 'हमारी विशेष घोषणा. 2023 के मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स पर प्रकाश डालते हुए जिन्होंने इस साल हमारा मनोरंजन किया. क्या आपको अपना फेवरेट दिखा ? IMDb की 2023 की टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट में वे सितारे शामिल हैं जो पूरे 2023 में लगातार IMDb साप्ताहिक रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर रहे. ये रैंकिंग दुनिया भर में IMDb पर 200 मिलियन से अधिक मंथली विजिटर वास्तविक पेज व्यूज पर आधारित हैं.'

2023 के IMDb नंबर 1 इंडियन स्टार शाहरुख खान है. किंग खान इस साल दो ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान और जवान से अपने फैंस और दर्शकों को एंटरटेन करते दिखें. उनके फिल्म को दुनिया भर के फैंस और दर्शकों से काफी सपोर्ट मिला है.

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण क्रमश: नंबर 2 और नंबर 3 पर जगह बनाने में सफल रही हैं. वहीं, चौथे पर 'जुबली' एक्ट्रेस वामिका गब्बी, पांचवें पर किंग खान की साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, छठे पर तमन्ना भाटिया का नाम शामिल है. जबकि 7वें पायदान पर करीना कपूर, 8वें पर शोभिता धुलिपाला, 9वें बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और 10वें साउथ स्टार विजय सेतुपति ने अपना नाम दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details