दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शादी के बंधन में बंधे नयनतारा-विग्नेश, 'जवान' के डायरेक्टर संग सामने आई शाहरुख खान की तस्वीर - नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान की को-एक्ट्रेस नयनतारा की आज शादी हो गई है, जिसमें शाहरुख खान से लेकर रजनीकांत समेत कई फिल्मी सितारों ने दस्तक दी.

नयनतारा-विग्नेश की शादी
नयनतारा-विग्नेश की शादी

By

Published : Jun 9, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Jun 9, 2022, 11:28 AM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा आज (9 जून) को फिल्ममेकर विग्नेश शिवन संग चेन्नई में परिणय सूत्र में बंध गई हैं. यह शादी महाबलिपुरुम रिजॉर्ट में हुई. शादी में शाहरुख खान भी सज धजकर पहुंचे. नयनतारा और विग्नेश की शादी में शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी संग पहुंचे थे. शादी से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली (अरुण कुमार) संग दिख रहे हैं. इस तस्वीर में पूजा ददलानी भी है.

नयनतारा-विग्नेश शिवन की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनतारा और विग्नेश शिवन महाबलिपुरम में एक लग्जरी रिजॉर्ट शादी हुई. रिजॉर्ट में 129 कमरे हैं. पूरे वीकेंड के लिए इस रिजॉर्ट को बुक किया गया है. बताया जा रहा है कि फिल्मी सितारों के लिए वेडिंग रिसेप्शन भी इसी रिजॉर्ट में रखा जाएगा.

नयनतारा-विग्नेश शिवन की शादी

बता दें, नयनतारा और विग्नेश पहले डेस्टिनेश वेडिंग करना चाहते थे, लेकिन प्लान को बदलते हुए दोनों ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में शादी करने का फैसला लिया था. लेकिन अब कपल तमिलनाडू के महाबलीपुरम स्थित शेरटॉन ग्रैंड रिजोर्ट में शादी रचाई.

नयनतारा-विग्नेश शिवन की शादी

नयनतारा और विग्नेश की शादी का डिजिटल कार्ड भी सामने आया था, जिसमें शादी की डेट (9 जून) और वेडिंग वेन्यू (शेरटॉन ग्रैंड रिजोर्ट) लिखा हुआ था.

नयनतारा-विग्नेश शिवन की शादी

कपल बीते छह साल से रिलेशनशिप में हैं. कपल की मुलाकात फिल्म 'नानुम राउडी धान' (2015) के सेट पर हुई थी. इस शादी में करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त शामिल हुए हैं. बता दें, नयनतारा साउथ डायरेक्टर एटली द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ;जवान' में लीड रोल में होंगी.

ये भी पढ़ें : सोनम कपूर के बर्थडे पर सामने आई खूबसूरत तस्वीर, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस

Last Updated : Jun 9, 2022, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details