दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान से लेकर अली फजल समेत ये सेलेब्स इस साल कर चुके हैं हज और उमराह - mecca medina

Shah Rukh Khan Umrah: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान सऊदी अरब में उमराह करने मक्का पहुंचे, जहां से उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बात करेंगे उन सेलेब्स की जो शाहरुख खान से पहले हज यात्रा कर चुके हैं.

शाहरुख खान
शाहरुख खान

By

Published : Dec 2, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Dec 2, 2022, 11:21 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मक्का (सऊदी अरब) से उमराह करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. शाहरुख खान को पहली बार इस अंदाज में देखने के बाद उनके फैंस हैरान हैं. गौरतलब है कि शाहरुख खान पहले ऐसे स्टार नहीं हैं, जो हज और उमराह करते नजर आए हैं. इससे पहले कई सेलेब्स यहां मुराद मांगने पहुंचे हैं. बात करेंगे शाहरुख समेत उन स्टार्स की, जो हज और उमराह करने कर सुर्खियों आए थे.

शाहरुख खान

फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म 'डंकी' की शूटिंग खत्म करने के बाद शाहरुख उमराह करने मक्का पहुंचे थे. यहां उन्हें सफेद चादर ओढे़ देखा गया. मक्का से आईं शाहरुख की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

सना खान

सना खान

बॉलीवुड में अपने बोल्ड रोल के लिए मशहूर एक्ट्रेस सना खान ने फिल्म जगत को अलविदा कहने के बाद निकाह रचाया और अपने शोहर मौलाना मुफ्ती सैय्यद संग, वह इस साल अप्रैल में मक्का गईं और अपने हज का सफर पूरा किया.

गौहर खान

गौहर खान

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस विजेता गौहर खान भी मक्का-मदीना में माथा टेक आई हैं. गौहर खान इस साल अप्रैल में पूरे परिवार के साथ यहां पहुंची थीं. मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बड़े बेटे जैद दरबार से निकाह के बाद गौहर ने यह फैमिली के साथ हज यात्रा की थी.

अली फजल

बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने बीती 4 अक्टूबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस और गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा से निकाह किया था, लेकिन निकाह से पहले इस साल जनवरी में अली फजल ने हज यात्रा कर, वहां से अपनी तस्वीरें शेयर की थी. उस वक्त अली वहां फिल्म 'कंधार' की शूटिंग कर रहे थे.

अली फजल

आमिर खान

इससे पहले साल 2012 में बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार आमिर खान अपनी मां जीनत हुसैन को मक्का लेकर पहुंचे थे. मीडिया की मानें तो आमिर ने अपनी मां से उन्हें इस पवित्र स्थल ले जाने का वादा किया था, जो उन्होंने पूरा भी किया.

अन्य स्टार की हज यात्रा

बता दें, हिंदी सिनेमा के दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और कादर खान भी अपने जीवनकाल में हज यात्रा कर चुके हैं

ये भी पढे़ं : उमराह करने मक्का पहुंचे शाहरुख खान की तस्वीरें वायरल, सफेद चादर में दिखे 'किंग खान'

Last Updated : Dec 2, 2022, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details