हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मक्का (सऊदी अरब) से उमराह करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. शाहरुख खान को पहली बार इस अंदाज में देखने के बाद उनके फैंस हैरान हैं. गौरतलब है कि शाहरुख खान पहले ऐसे स्टार नहीं हैं, जो हज और उमराह करते नजर आए हैं. इससे पहले कई सेलेब्स यहां मुराद मांगने पहुंचे हैं. बात करेंगे शाहरुख समेत उन स्टार्स की, जो हज और उमराह करने कर सुर्खियों आए थे.
शाहरुख खान
फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म 'डंकी' की शूटिंग खत्म करने के बाद शाहरुख उमराह करने मक्का पहुंचे थे. यहां उन्हें सफेद चादर ओढे़ देखा गया. मक्का से आईं शाहरुख की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
सना खान
बॉलीवुड में अपने बोल्ड रोल के लिए मशहूर एक्ट्रेस सना खान ने फिल्म जगत को अलविदा कहने के बाद निकाह रचाया और अपने शोहर मौलाना मुफ्ती सैय्यद संग, वह इस साल अप्रैल में मक्का गईं और अपने हज का सफर पूरा किया.
गौहर खान
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस विजेता गौहर खान भी मक्का-मदीना में माथा टेक आई हैं. गौहर खान इस साल अप्रैल में पूरे परिवार के साथ यहां पहुंची थीं. मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बड़े बेटे जैद दरबार से निकाह के बाद गौहर ने यह फैमिली के साथ हज यात्रा की थी.