हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के 30 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद कहा है. इस बाबत एक्टर ने एक पोस्ट किया है. बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का पोस्टर भी सामने आया था, जो फैंस के लिए एक ट्रीट थी.
बॉलीवुड में करियर के 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने लिखा है, 'आप सभी का 30 साल होने पर तह दिल से धन्यवाद, मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मनोरंजन करने के लिए सेलिब्रेशन का यही मतलब बनता मैं दिन रात काम करता रहूं..आप सभी को प्यार'. बता दें, इस मौके पर शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैंस से जुड़े और उन्होंने अपने अनुभव और अपनी कई इच्छाएं भी जताईं.
फिल्म पठान के पोस्टर की बात करें तो, शाहरुख खान एक हाथ में बंदूक लिए खड़े हैं. शाहरुख का ये लुक देख फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, '30 साल और गिनती नहीं क्योंकि आपका प्यार और मुस्कान अनंत है. ये सफर #पठान के साथ जारी है. 25 जनवरी, 2023 को #YRF50 के साथ #पठान को सेलिब्रेट करें. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.'
वहीं, शाहरुख के इस शानदार पोस्ट पर उनके फैंस जमकर रिएक्शन दिए. 'पठान' के इस मोशन पोस्टर को अब तक लगभग 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस बात से कहा जा सकता है कि शाहरुख के फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए भूखे बैठे हैं.