दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan : बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी हुए 'जवान' से इंप्रेस, शाहरुख को घोषित किया 'नेचुरल रिसोर्स, 'किंग खान' ने ऐसे किया शुक्रियादा - जवान एक्टर

शाहरुख खान की फिल्म की तारीफ में उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने उन्हें प्राकृतिक संसाधन के तौर पर ऐलान करने को कहा...

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 11:20 AM IST

Updated : Sep 9, 2023, 11:35 AM IST

मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए है. लेकिन लोगों में फिल्म को लेकर क्रेज अब भी मौजूद है. फिल्म 'जवान' को लोगों का ढेर सारा प्यारा मिल रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. बॉलीवुड के तमाम सितारों से लेकर शाहरुख खान के फैंस फिल्म की तारीफ करते थक नहीं रहे है. इसी बीच फिल्म की तारीफ में एक उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी फिल्म 'जवान' के लिए शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है, जिसके बाद शाहरुख खान ने ट्वीट कर आनंद महिंद्रा को धन्यवाद किया है.

उद्योगपति ने जमकर तारीफ कीबता दें कि आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स हैंडल से दुबई में हुए शाहरुख खान की फिल्म जवान की एक परफॉरमेंस प्रोग्राम का वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर के साथ ही आनंद महिंद्रा ने लिखा कि सभी देश अपने देश के प्राकृतिक खनिज संसाधनों की रक्षा करते हैं, उनका खनन करते हैं और आमतौर पर विदेशी मुद्रा अर्जित करने के लिए निर्यात करते हैं. शायद अब शाहरुख खान को एक प्राकृतिक संसाधन ऐलान कर देने का समय आ गया है.
जवान एक्टर ने दिया धन्यवाद इसके बाद शाहरुख खान ने आनंद महिंद्रा को ट्वीट कर धन्यवाद किया है. साथ ही लिखा कि मैं सिनेमा बनाने में अपने देश को गौरवान्वित करने की एक छोटी सी प्रयास कर रहा हूं. और आशा है कि मैं प्राकृतिक संसाधन के रूप में सीमित नहीं हूं. बिग हग सर...इस पहले भी आनंद महिंद्रा ने शाहरुख खान के फिल्म 'जवान' का गाना का वीडियो अपने अक्स पर शेयर किया था.
Last Updated : Sep 9, 2023, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details