दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान ने सॉन्ग 'बंदा' के लिए दिलजीत दोसांझ को थैंक्स बोल किया ये वादा, दिल जीत लेगा पाजी का रिएक्शन - शाहरुख खान

Shah Rukh Khan : डंकी का सॉन्ग बंदा रिलीज हो गया है. इस गाने को पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गाया है. अब शाहरुख खान ने एक तस्वीर शेयर कर पंजाबी सिंगर से वादा किया है. इस पर अब पंजाबी सिंगर ने शाहरुख खान के लिए दिल जीतने वाला पोस्ट किया है.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Dec 19, 2023, 9:55 AM IST

हैदराबाद :शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. डंकी एक फैमिली ड्रामा फिल्म, जो अपने देश के प्रति प्रेम को भी दर्शाएगी. साथ ही यह भी बताएगी की अपना देश जैसा भी है, अच्छा ही है. फिल्म को रिलीज होने में आज से दो दिन बचे हैं और 21 दिसंबर को फिल्म दुनियाभर में रिलीज हो जाएगी. वहीं, फिल्म रिलीज से पहले एक और गाना 'बंदा' रिलीज हो चुका है. सॉन्ग बंदा को पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने गाया है. अब शाहरुख खान ने इस गाने के लिए दिलजीत को थैंक्स कहा है और साथ ही पंजाबी सिंगर से बड़ा वादा किया है.

शाहरुख खान का पोस्ट

किंग खान ने क्या किया वादा?

शाहरुख खान ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो एक कार में कैप्चर किया गया है. इस वीडियो में शाहरुख खान के हाथ में मोबाइल फोन है, जिसमें दिलजीत दोसांझ का गाना बंदा प्ले हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान कह रहे हैं, दिलजीत पाजी आपका बहुत शुक्रिया, बिग-बिग झप्पी टू यू, इस सॉन्ग के लिए, आप दुनिया में सबसे ज्यादा कूल हैं, आप जिस तरह से यह कर रहे हैं, ना इसे क्या कहते हैं, वाइब, मुझे भी सिखा दो, आप बेस्ट है, आपको मिलूंगा को अपना गले लगाऊंगा और किस करूंगा, दोबारा थैंक्यू.

दिलजीत का पोस्ट

दिलजीत पाजी का रिएक्शन

वहीं, शाहरुख खान के इस लविंग पोस्ट पर पंजाबी सिंगर दिलजीत का दिल जीतने वाला रिएक्शन आया है. दिलजीत ने किंग खान का यह वीडियो शेयर कर लिखा है, आपके लिए प्यार और सम्मान'.

बंदा सॉन्ग के बारे में

डंकी के गाने बंदा को पंजाबी सिंगर दिलजीत ने करारी आवाज दी है. इस गाने के बोले गीतकार कुमार ने लिखे हैं और प्रीतम ने म्यूजिक दिया है. बता दें, डंकी आगामी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

ये भी पढे़ं :ये जान देगा...शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' का नया गाना 'बंदा' आउट, दिलजीत दोसांझ ने दी आवाज
Last Updated : Dec 19, 2023, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details