दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan : आलिया भट्ट के मम्मी-पापा ने थिएटर जाकर देखी थी 'जवान', अब शाहरुख खान ने ऐसा किया स्टार कपल का शुक्रियादा - जवान

आलिया भट्ट के पापा महेश भट्ट और मम्मी सोनी राजदान मूवी डेट पर गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब शाहरुख खान ने भी अपने एक्स अकाउंट से उनके मूवी डेट पर रिएक्ट किया है.

Shahrukh Khan reaction
शाहरुख खान ने रिएक्ट किया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 1:08 PM IST

मुंबई:शाहरुख खान की फिल्म जवान ने देशभर में जलवा बिखेर रखा है. फिल्म को हर किसी का भरपूर प्यार मिला रहा है. एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई थी. अब तक जवान ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. फिल्म को देखने के लिए थिएटर में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. फिल्म को देखने वालों के लिस्ट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी मौजूद है. इसी बीच आलिया भट्ट के पापा महेश भट्ट और उनकी मम्मी सोनी राजदान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महेश भट्ट और सोनी राजदान की मूवी डेट
वीडियो मे महेश भट्ट और सोनी राजदान शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान देखने थिएटर पहुंचे थे. सोनी राजदान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा भी था कि कितने दिनों बाद महेश भट्ट के साथ मूवी डेट पर जाने का मौका मिला है. उन्होंने लिखा कि मुझे नहीं पता कितने सालों बाद मूवी डेट पर जाने के शाहरुख खान और जवान को लग गए! और क्या शानदार फिल्म है, मन खुश हो गया है, एटली. वाह सर शाहरुख खान हर फिल्म के साथ और भी अद्भुत होते जाते हैं. साथ ही उन्होंने अपने एक्स पर एक महेश भट्ट के साथ सेल्फी भी शेयर की है.

महेश भट्ट अपनी पत्नी के साथ 11 सितंबर को मूवी डेट पर गए थे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. अब शाहरुख खान ने भी वीडियो पर प्यार से रिएक्ट करते हुए जवाब दिया है. जवान एक्टर ने जवाब में लिखा कि "थैंक मैडम! सर को भी मरा प्रणाम...अब मैं जल्दी और भी फिल्में करुगा ताकि आप ऐसे ही मूवी डेट पर जा सके.हा हा...लव यू". बता दें कि फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति है. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में है. फिल्म एटली की डायरेक्शन में बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-Movie Date: 'जवान' के मुरीद हुए आलिया भट्ट के मम्मी-पापा, साथ में जाकर देखा नाइट शो

ABOUT THE AUTHOR

...view details