मुंबई : देश के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता अंबानी संग NMACC इवेंट का विशाल आयोजन किया था. इस इवेंट में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी. वहीं, हॉलीवुड स्टार एक्टर टॉम हॉलैंड अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस जेंडाया संग यहां बतौर मेहमान बनकर आए थे. इस इवेंट में स्टार किड्स ने भी ग्लैमर का तड़का लगाया था. वहीं, सबसे ज्यादा नजर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के छोटे से परिवार के फुल ऑफ ग्लैमरस लुक पर गई थी. शाहरुख खान यहां अपने पूरे परिवार संग पहुंचे थे. अब इस इवेंट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान पान का स्वाद लेते दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पान खाते वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान जर्मनी की फैशन ब्लॉगर कैरोलीन डॉर के बगल में काले रंग के कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं. यह कुछ ही पल का वीडियो है, जिसमें शाहरुख खान के चेहरे के हाव-भाव देखते ही बन रहे हैं.
फैंस बोले - Don is Back