दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan Pre-release Event: 'जवान' के प्री-रिलीज इवेंट में 'King of Romance' ने अपने सिग्नेचर स्टाइल से जीता फैंस का दिल - Jawan pre release event live

Jawan Pre-Release Event : शाहरुख खान चेन्नई में प्री-रिलीज इवेंट में पहुंच चुके हैं और फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया है.

Shah Rukh Khan Shah Rukh Khan Jawan
शाहरुख खान और विजय और अनिरुद्ध

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 2:37 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 8:50 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रहे हैं. 'पठान' के बाद शाहरुख अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' से बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं. वहीं, इस बाबत आज 30 अगस्त को चैन्नई के श्रीसाईराम इंजीनियरिंग कॉलेज में जवान के मेकर्स जुट गए हैं और वह फिल्म से जुड़ी बड़ी-बड़ी जानकारी साझा करने वाले हैं. इधर, शाहरुख खान इस इवेंट में पहुंच चुके हैं और उनका जोरदार स्वागत हुआ है.

वहीं, शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने जवान के प्री-रिलीज इवेंट की स्टेज से फोटो शेयर कर अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है. वहीं, शाहरुख खान ने इवेंट में एंट्री ले ली है. वहीं, फिल्म जवान में विलेन का रोल करने जा रहे एक्टर विजय सेतुपति भी इवेंट में पहुंच चुके हैं. शाहरुख खान ने फुल स्टाइल में एंट्री ली और एक्टर विजय सेतुपति को प्यार से गले लगाया.

शाहरुख खान ने विजय सेतुपति का तारीफ करते हुए कहा, 'मैं आपको नहीं बता सकता कि मैंने विजय सेतुपति से कितना सीखा है. स्टारडम से ज्यादा, इस तरह की सीख ही मेरी जर्नी को पूरा और एक्साइटेड बनाती है.'

'जवान' के प्री-रिलीज इवेंट से 'किंग ऑफ रोमांस' का सिग्नेचर स्टाइल ने सभी फैंस और दर्शकों का दिल जीत लिया है. स्टेज पर पहुंचे किंग खान ने एक के बाद एक परफॉरेंस से आग लगा दी.

'जवान' के प्री-रिलीज इवेंट से एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में शाहरुख खान स्टेज पर सिंगर अनिरुद्ध के साथ अपने आगामी फिल्म के गाने 'बंदा जिंदा' पर डांस करते दिख रहे हैं.

तमिलनाडु में 3000 परिवार समृद्ध हुए हैं क्योंकि शाहरुख खान ने वहां अपनी फिल्म की शूटिंग की थी.

इधर, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस के बीच इस इवेंट को लेकर तगड़ा क्रेज है. वहीं, 'जवान' के डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली ने अपने फैंस को बताया है कि जवान का प्री-रिलीज इवेंट दोपहर 3 बजे शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगा. वहीं, इस इवेंट की स्टेज सज चुकी है और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी खूब वारयल हो रही है. शाहरुख खान ने अपने X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर एक ट्वीट में लिखा था, वानाक्कम चेन्नई, मैं आ रहा हूं, मेरे सभी जवान, लड़कियां और लड़के, तैयार रहो. अब शाहरुख खान ने इस इवेंट में दस्तक दे दी है.

जवान के बारे में

बता दें, शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, संजय दत्त, प्रियामणी और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म जवान आगामी 7 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही हैं.

Last Updated : Aug 30, 2023, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details