SRK Vial Photo : सासू मां की गोद में बैठे दिखे शाहरुख खान, वायरल फोटो में गौरी खान की हरकत से गुस्साए फैंस - सासू मां की गोद में बैठे दिखे शाहरुख खान
SRK Vial Photo : शाहरुख खान की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शाहरुख खान अपनी सासू मां की गोद में बैठे हुए हैं. वहीं, इस तस्वीर में गौरी खान को देख किंग खान के फैंस गुस्सा गए हैं.
बॉलीवुड
By
Published : Jun 16, 2023, 4:02 PM IST
|
Updated : Jun 16, 2023, 4:13 PM IST
मुंबई :बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान फैन फॉलोइंग देश और दुनिया में बहुत है. वहीं, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के फैन पेज की भरमार है. अब शाहरुख खान एक बार फिर सोशल मीडिया की वजह से चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में वह तब चर्चा में आए थे जब एक इवेंट में शाहरुख खान को उनकी एक महिला फैन ने गालों पर एक्टर की बिना परमिशन के जोर से किस कर लिया था. अब शाहरुख एक बार फिर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे हैं.
बता दें, शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शाहरुख अपनी सासू मां सविता छिब्बर की गोद में बैठे दिख रहे हैं और वहीं गौरी खान ने शाहरुख के ऊपर पैर रखे हुए हैं. अब इस तस्वीर पर यूजर्स आपस में भिड़ गए हैं.
वायरल हो रही तस्वीर में शाहरुख खान ने रेड कॉलर वाली व्हाइट और आईसवॉश डेनिम पहनी हुई. वह लाल सूट में बैठी अपनी सासू मां की गोद में प्यार से बैठे मुस्कुरा रहे हैं. वहीं, बगल में सोफे पर बैठीं गौरी खान ने ब्लैक टॉप पर खाकी पैंट पहनी हुईं और अपने जूते पहने हुए पैर पति शाहरुख खान पर रखे हुए हैं.
इधर, इस तस्वीर पर शाहरुख खान के फैंस गौरी की इस हरकत से गुस्सा गए हैं. एक यूजर ने लिखा है, पति के लिए कोई सम्मान नहीं'. एक यूजर लिखता है, प्लीज शाहरुख खान के ऊपर से पैर हटाओ'. एक लिखता है बहुत अपमानजक'. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो गौरी खान पर ध्यान तक नहीं दे रहे और शाहरुख की उनकी सासू मां की बॉन्डिंग पर कमेंट्स कर रहे हैं.
बता दें, शाहरुख खान और गौरी खान की यह तस्वीर एक्टर की दिल्ली स्थित ससुराल की बताई जा रही है. शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल वह अपनी दो फिल्में जवान (7 सिंतबर रिलीज डेट) और डंकी (क्रिसमस डे 2023 पर रिलीज) के साथ फिर बड़ा धमाका करते नजर आएंगे.