मुंबई :शाहरुख खान फिर से तेजी से चर्चा में आ गए हैं. बीते दिन एक्टर को जान से मारने की मिली धमकी के बीच महाराष्ट्र सरकार ने एक्टर को वाई प्लस कैटेगरी सुरक्षा मुहैया कराई है. कहा जा रहा है कि पठान और जवान की ग्रैंड सक्सेस के चलते किंग खान को जान से मारने की धमकी मिली है. इस बीच अब शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म डंकी की शूटिंग करते दिखे हैं. यहां सेट से किंग खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे लेकर कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख का 90 के दशक का लुक दिख रहा है.
वायरल हुई तस्वीर में शाहरुख खान ने व्हाइट रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है और गले में उनके काले रंग की माला है. यह शूटिंग मुंबई में ही हो रही है. इसमें शाहरुख खान के बड़े बाल वाला लुक दिख रहा है, जो कि उनके 90के दशक के लुक से मैच कर रहा है. बता दें, डंकी आगामी 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म आधे से ज्यादा शूट हो चुकी है और अब फिल्म के फाइनल शूट चल रहे हैं.