दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK Viral Photo : जान से मारने की मिली धमकी के बीच शाहरुख ने शुरू की 'डंकी' की शूटिंग, देखें सेट से वायरल तस्वीर - Shah Rukh khan Dunki

SRK Viral Photo : पठान और जवान की सक्सेस के बीच शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली और इस बीच किंग खान को अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी के सेट पर शूट करते देखा गया है.

SRK Viral Photo
शाहरुख खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Oct 10, 2023, 10:42 AM IST

मुंबई :शाहरुख खान फिर से तेजी से चर्चा में आ गए हैं. बीते दिन एक्टर को जान से मारने की मिली धमकी के बीच महाराष्ट्र सरकार ने एक्टर को वाई प्लस कैटेगरी सुरक्षा मुहैया कराई है. कहा जा रहा है कि पठान और जवान की ग्रैंड सक्सेस के चलते किंग खान को जान से मारने की धमकी मिली है. इस बीच अब शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म डंकी की शूटिंग करते दिखे हैं. यहां सेट से किंग खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे लेकर कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख का 90 के दशक का लुक दिख रहा है.

वायरल हुई तस्वीर में शाहरुख खान ने व्हाइट रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है और गले में उनके काले रंग की माला है. यह शूटिंग मुंबई में ही हो रही है. इसमें शाहरुख खान के बड़े बाल वाला लुक दिख रहा है, जो कि उनके 90के दशक के लुक से मैच कर रहा है. बता दें, डंकी आगामी 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म आधे से ज्यादा शूट हो चुकी है और अब फिल्म के फाइनल शूट चल रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

बता दें, साल 2018 में सुपरफ्लॉप फिल्म 'जीरो' से शाहरुख खान का करियर खत्म माना जा रहा था, लेकिन 'किंग खान' ने 'पठान' से बता दिया कि उनका स्टारडम अभी जिंदा है. 'पठान' ने वर्ल्डवाइड ऐसी आंधी लाई कि इसने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया.

बता दें, फिल्म 'डंकी' को 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' फेम डायरेक्टर राजकुमार हिरानी बना रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट तापसी पन्नू नजर आएंगी. इससे पहले डंकी के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शाहरुख एक्ट्रेस तापसी का हाथ पकड़कर ले जा रहे थे.

ये भी पढे़ं : Actors in Y Plus Security : शाहरुख खान समेत Secured हैं ये Stars, जानिए किसे मिली है कौनसी सिक्योरिटी

Last Updated : Oct 10, 2023, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details